विराट और अनुष्का इस अंदाज में स्कूटर पर घूमने निकले तो भी बाज नहीं आए फैंस, सोशल मीडिया ने दी नसीहत, video

हर सेलीब्रिटी यह भी चाहता है कि वह आम लोगों की तरह जिंदगी जिए, लेकिन यह राह आसान कहा हैं. हालांकि विराट और अनुष्का ने कोशिश पूरी-पूरी की

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली:

सेलीब्रिटियों की जिंदगी आज के दौर में बिल्कुल भी आसान नहीं है. छींकते भी हैं, तो किसी न किसी रूप में बात सोशल मीडिया तक पहुंचने में बिल्कुल भी देर नहीं लगती, लेकिन ये प्रसिद्ध हस्तियां भी आम लोगों की तरह घूमना-फिरना चाहती हैं, सड़क किनारे स्ट्रीट-फूट का लुत्फ उठाना चाहते हैं, लेकिन आप समझ सकते हैं कि यह इतना आसान काम नहीं है. मगर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ride with Anushka on scooter) और उनकी बॉलीवुड अभिनेत्री ने इसका रास्ता निकाल ही लिया, लेकिन इसके बावजूद दोनों ही खुद को छिपाने में नाकाम रहे. 

‘खराब फॉर्म से गुजर रहे खिलाड़ी' से क्या चाहते हैं रोहित शर्मा, इशारों-इशारों में की कोहली पर बात- Video

दरअसल विराट और अनुष्का दिल आम लोगों की तरह स्कूटर पर मुंबई घूमने का हुआ, तो दोनों ही हेलमेट से अपने-अपने चेहरों को छिपाकर निकल पड़े सड़कों पर. लेकिन इस कोशिश के बावजूद दोनों खुद को पूरी तरह छिपाने में नाकाम रहे. कुछ लोगों को इसकी भनक लग ही गयी और ये लोग लग गए दोनों के स्कूटर के पीछे अपनी-अपनी गाड़ियों से. एक समय अनुष्का ने हाथ से इशारा कर पूछा भी क्यों पीछा कर रहे हो, लेकिन फैंस तो फैंस होते हैं! ये भला कहां मानते हैं. आप खुद देखिए यह वीडियो कि कैसे ये दोनों स्कूटर की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं, तो इस पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया भी देखिए. 

Advertisement
Advertisement

देखिए पीछा करने वाले को यह फैन क्या कह रहा है

बात ठीक है...भाई रात की सांस खुद भी लो और लेने भी दो

ऐसे कमेंटों की भरमार है

बात समझी जा सकती है..

दोनों को सलाह देने वालों की भी कमी नहीं है

यह भी पढ़ें:

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

Featured Video Of The Day
PM Modi On Artificial Intelligence: प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में किस तरह से समझाई AI की अहमियत?