कुछ ऐसे शाहीन ने हेल्स को हिला दिया, 8वीं बार किया कारनामा, देखते रह गए हेल्स, video

England vs Pakistan Final, T20 World Cup Final: शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) ने दुनिया के नक्शे पर अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Pakistan vs England Final: आफरीदी ने हेल्स के तोते उड़ा दिए
नई दिल्ली:

जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में 138 के लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दहलाने के लिए पाक पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afidi) ने वह काम कर दिया, जिसकी टीम को बहुत ज्यादा जरूरत थी. पहले ही ओवर की आखिरी गेंद को शाहीन ने ऐसा सटीक यार्क कराया है कि उसके ओपनर एलेक्स हेल्स हिल कर रह गए. सेमीफाइल में भारत के खिलाफ बटलर के साथ मिलकर हल्ला बोलने वाले हेल्स (1 रन) की छठी गेंद पर ही  आफरीदी ने उनकी बोलती बंद कर दी. यॉर्कर ऐसी दिखी थी कि एक बार को लगा कि हेल्स को यह दिखी कि नहीं. 

यह भी पढ़ें: विश्व कप प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के लिए नामित 9 में 2 खिलाड़ी भारत के, अपने पसंदीदा को वोट करें

आफरीद ने इस विकेट के साथ पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दी, तो साथ ही ऐसा कारनामा कर दिया, जो बताता है कि शुरुआती ओवरों में शाहीन को झेलना दुनिया के ओपनरों के लिए कितना ज्यादा मुश्किल है. दरअसल यह शाहीन के टी20 करियर में ऐसा आठवीं बार हुआ, जब उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में किसी बल्लेबाज को आउट किया.

Advertisement
Advertisement

आफरीदी का यह रिकॉर्ड भारतीयों को वह तस्वीर भी एकाएक याद दिला देता है, जब पिछले साल (2021) के टी20 विश्व कप में आफरीदी ने रोहित शर्मा को पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन भेज दिया  था. और तब भी आफरीदी की गेंद पर रोहित भी कुछ ऐसे ही हेल्स की तरह ठगे रह गए थे. बहरहाल, यह बताता है कि दुनिया भर के ओपनरों के लिए आफरीदी की कोण बनाती अंदर आती गेंदों को खेलना आसान काम नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

T20 World Cup Final: बारिश की वजह से फाइनल धुला तो क्या होगा, कौन सी टीम बनेगी विजेता ?

पाकिस्तानी पीएम के नहले पर इरफान का दहला, शहबाज शरीफ ने कसा था भारत पर यह तंज

विश्व कप प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के लिए नामित 9 में 2 खिलाड़ी भारत के, अपने पसंदीदा को वोट करें

Featured Video Of The Day
वोटों की गिनती से पहले CM पद पर छिड़ी जंग