कड़ी सुरक्षा के बीच टीमें पहुंची ओडिशा, दूसरे टी20 मैच की टिकटों के लिए मारपीट, 2015 में हो चुका है बाराबती में बवाल

ओडिशा पुलिस के महानिदेशक एस के बसंल ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को ‘फूलप्रूफ’ सुरक्षा प्रदान करने, रविवार को मैच के सुचारू आयोजन और शनिवार को अभ्यास के लिये सभी इंतजाम किये जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के सदस्यों ने हवाईअड्डे पर खिलाड़ियों का स्वागत किया
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 12 जून को बाराबती स्टेडियम ( Barabati Stadium) में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को ओडिशा पहुंची.  दोनों टीमें दोपहर करीब दो बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची और सैकड़ों क्रिकेट प्रशंसक उनके स्वागत के लिये वहां मौजूद थे.

यह पढ़ें- IND vs SA 2ndT20 : जानिए कैसा रहा है ओडिशा के बाराबती स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

क्रिकेट प्रेमी हवाईअड्डे, उनके होटल के बाहर और दोनों जगह के रास्ते में सड़क के दोनों ओर अपने क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिये बेताब थे. ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के सदस्यों ने हवाईअड्डे पर खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बसों में होटल ले जाया गया. रविवार को होने वाले मैच से पहले ओडिशा पुलिस के महानिदेशक एस के बसंल ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ और जिला प्रशासन ने बाराबती स्टेडियम के इंतजाम का जायजा लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs SA: रवि शास्त्री नहीं चाहते कि उमरान मलिक सीरीज में एक भी मुकाबला खेलें, पूर्व कोच की वजह भी जान लें

Advertisement

बसंल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को ‘फूलप्रूफ' सुरक्षा प्रदान करने, रविवार को मैच के सुचारू आयोजन और शनिवार को अभ्यास के लिये सभी इंतजाम किये जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

'' साल 2015 में हुआ था बवाल- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी मैदान पर साल 2015 में टी20 मैच के दौरान दर्शकों ने उतपात मचा दिया था. इस उतपात के बाद से यहां पर मैच भी काफी कम होने लगे थे. इस मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. मैदान पर दर्शकों ने बोतलें फेंकनी शुरू कर दी थीं जिसके चलते मैच को बीच  में दो बार रोकना पड़ा था. 

मैच से पहले भी टिकट लेने के लिए लगी लाइनों में महिला को आपस में झड़प हो गई जिसके बाद से सुरक्षा के बंदोबस्त और भी मजबूत किए गए हैं. पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए मैदान पर सुरक्षा को और कड़ा किया जा रहा है. भारत दिल्ली में पहले मैच में हारने के बाद  सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है. 

Featured Video Of The Day
मेड ऑन डिमांड, 3 संभावित परिणाम, UC का 'इंस्टा मेड सर्विस' क्यों है विवादों में?