टीम इंडिया के ओपनर ने जड़ा दोहरा शतक, लेकिन टीम में वापसी में बड़ी समस्या यह है कि...

मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने टेस्ट टीम में वापसी के लिए फिर से जोरदार दरवाजा खटखटाया है, लेकिन अब उनकी राह फिलहाल तो बहुत मुश्किल हो चली है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर मयंक अग्रवाल
नई दिल्ली:

टीम इंडिया से बाहर चल रहे और आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी गंवा चुके मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए जोरदार तरीके से दरवाजा खटखटाया है. उनकी इस पारी (नाबाद 208 रन) से कर्नाटक ने जारी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केरल के खिलाफ वीरवार को अहम बढ़त हासिल कर ली है. बुधवार के स्कोर 2 विकेट पर 137 रन से आगे खलेते हुए अग्रवाल ने भी अपनी 87 रन की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. मयंक ने एसजे निकिल जोस (54) के साथ 151 रन की साझेदारी भी निभायी और वीरवार का खेल खत्म होने के समय कर्नाटक का स्कोर 6 विकेट पर 410 तक पहुंचाते हुए बढ़त को 68 रन कर दिया. इस पारी से मयंक अग्रवाल ने दिखाया है कि भले ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में न चुना गया हो, लेकिन वह अभी चूके नहीं हैं. 

SPECIAL STORIES:

दोस्तों ने दिया परफॉरमर मोहम्मद सिराज को भावुक संदेश, मां ने जतायी यह इच्छा, video

Video: विराट ने मंत्र बताया और आखिरी ओवर में यॉर्कर गेंद डालकर शार्दुल ने कर दिया कमाल

इस वजह से हुए थे टीम से बाहर
मयंक अग्रवाल ने अपना आखिरी टेस्ट सीरीज पिछले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेलीथी. और इसमें उनका प्रदर्शन साधारण रहा था. मयंक ने तब खेले दो टेस्ट की तीन पारियों में सिर्फ 19.66 के औसत से 59 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर 33 रन ही रहा था. और यह सीरीज उनकी भारत के लिए आखिरी टेस्ट सीरीज बन गई. 

अब बड़ी समस्या यह है कि...
अग्रवाल ने जगह गंवायी, तो उनकी यह जगह शुबमन गिल ने कब्जा ली, जिनका टेस्ट में प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है. गिल 13 टेस्ट में सिर्फ 32 के औसत से 736 रन ही बना सके हैं. उनके खाते में एक शतक और 4 अर्धशतक हैं. जाहिर है कि गिल का प्रदर्शन मयंक अग्रवाल से कहीं पीछे छूट गया है, लेकिन हालिया दोहरे शतक के बाद अब गिल 2.O हैं. और इस पारी के बाद टीम मैनेजमेंट गिल के नाकाम रहने पर भी उन्हें आगे मौके देगा और शुबमन गिल ही  अब मयंक अग्रवाल की वापसी में फिलहाल सबसे बड़ा रोड़ा बन गए हैं, लेकिन सकारात्मक यह है कि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. देर-सबेर जब रोहित टेस्ट टीम से अलग होंगे, तो उनके लिए टीम में वापसी के दरवाजे खुले रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Hashim Amla Retirement: हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा, डी विलियर्स ने किया इमोशनल ट्वीट

Women's U-19 Wc: भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर सिक्स में जगह हुई पक्की

रन औसत के मामले में Gill ने कोहली और धोनी को पीछे छोड़ा, ईशान किशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: रुझानों में Mahayuti ने पार किया 200 का आंकड़ा | Breaking News