कैसे तूफान में फंसी अपनी प्यारी विश्व विजेता टीम को लेने उड़ी एयर इंडिया, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी

Team India Travel Story: टीम इंडिया ने जैसे टूर्नामेंट के दौरान अपने विपक्षी टीम को मात देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. ठीक उसी प्रकार भारतीय धुरंधर वेस्टइंडीज में 'बेरिल तूफान' को भी मात देते हुए भारत लौट आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एयर इंडिया के खास विमान से भारत लौटी टीम इंडिया

Team India Travel Story: टीम इंडिया ने जैसे टूर्नामेंट के दौरान अपने विपक्षी टीम को मात देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. ठीक उसी प्रकार भारतीय धुरंधर वेस्टइंडीज में 'बेरिल तूफान' को भी मात देते हुए भारत लौट आए हैं. रोहित एंड कंपनी को ट्रॉफी के साथ भारतीय जमीं पर देख फैंस काफी खुश हैं. ब्लू टीम आज (4 जुलाई) सुबह एयर इंडिया के विशालकाय बोइंग 777 से राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी है. उसके बाद खिलाड़ियों को बस से उनके होटल पहुंचाया गया है. करीब 11 बजे वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. 

इससे पहले ब्लू टीम वेस्टइंडीज से राजधानी दिल्ली कैसे पहुंची. उसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, टूर्नामेंट के खत्म होते ही बारबाडोस में 'बेरिल तूफान' ने दस्तक दी. तूफान के भयंकरता को देखते हुए स्थानीय सरकार ने सभी तरह के परिचालन को पूरी तरह से ठप्प कर दिया. हालांकि, जब मौसम साफ हुआ तब भारतीय सरकार ने खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए खास बंदोबस्त किया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि बारबाडोस एक छोटा सा आईलैंड है. ऐसे में यहां छोटे-छोटे एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जब भारत सरकार ने भारतीय टीम को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विशालकाय बोइंग 777 भेजा तो वहां हर कोई हैरान था. बारबाडोस एयरपोर्ट के सभी कर्मचारी हैरान थे. ऐसा महसूस हो रहा था कि वह इतना बड़ा हवाई जहाज पहली बार अपनी जिंदगी में देख रहे हों.

Advertisement

बोइंग 777 एयरक्राफ्ट की खासियत 

एयर इंडिया के खास विमान को एक लंबी दूरी के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है. इस विमान में करीब एक साथ 300 से 400 लोग आराम से बैठ सकते हैं. विमान की जो सबसे खास बात है. वह यह है कि यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है. लेटेस्ट उपकरण यात्रियों की यात्रा को काफी आरामदायक बनाते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि बोइंग 777 में एयर इंडिया के सबसे आला दर्जे के पायलट और क्रू ट्रेवल मौजूद रहते हैं. इस दौरान ये कर्मचारी हमेशा ध्यान रखते है कि विमान का हाई स्टैंडर्ड हमेशा मेंटेन रखा जाए.

Advertisement

विमान को मिला खास नाम 

भारतीय टीम को वापस लाने बारबाडोस पहुंची एयर इंडिया के विमान को खास नाम दिया गया था. इसे एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप से संबोंधित किया जा रहा है. 

Advertisement

बारबाडोस के समयानुसार विमान ने वहां से बुधवार की सुबह करीब 4 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी थी और आज राजधानी दिल्ली करीब 6 बजकर 20 मिनट पर पहुंची है. मौजूदा समय में सभी खिलाड़ी अपने होटल रूम में आराम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से दिल्ली में खास मुलाकात फिर मुंबई में ओपन बस से परेड करेगी टीम इंडिया, पढ़ें आज का पूरा शेड्यूल

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final IND VS NZ: देश कर रहा दुआ..क्या 12 साल बाद फिर हाथ आएगी ट्रॉफी? |Rohit Sharma