एशिया कप के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया, विराट के साथ दिखीं अनुष्का, तस्वीरें आई सामने

एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ़ मुकाबले से करगी. एशिया कप के लिए टीम के रवाना होने से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर आई जब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित पाए गए और अब राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं जा रहे हैं, पूरी तरह से फिट होने के बाद ही वे टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Virat Kohli and Rishabh Pant reached Dubai
नई दिल्ली:

मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया निकल चुकी है और टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत दुबई पहुँच चुके हैं. दुबई एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें इस बीच सामने आ रही हैं जिसमें भारतीय रन मशीन विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका और साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत नज़र आ रहे हैं. टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ़ मुकाबले से करगी. एशिया कप के लिए टीम के रवाना होने से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर आई जब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित पाए गए और अब राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं जा पाए, पूरी तरह से फिट होने के बाद ही वे टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. 

जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय टीम 
एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारत को मौजूदा सीज़न जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने बाले मुकाबले को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. क्योंकि लंबे समय से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली जा रही हैं. ऐसे में दोनों देश हमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे खिलाफ़ खेलते हुए दिखाई देते हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में हमें दो बार भिड़ती हुई नज़र आ सकती हैं. पहले लीग मुकाबलों में और बाद में एशिया कप के फाइनल में दोनों टीमों के पहुंचने की सबसे ज़्यादा सभावनाएं बताई जा रही हैं. एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं.

Advertisement

शेन वॉटसन ने चुने टॉप 5 बेस्ट T20I खिलाडी, पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को जगह, नंबर 1 एक है यह दिग्गज

19 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जिम्बाब्वे टीम, खेली जाएगी वनडे सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल और टीम

Asia Cup : भारत के खिलाफ पाकिस्तान का 'Masterplan' आया सामने, रोजाना 150 छक्के और नीचे देखकर खेलो शॉट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Yamuna पर दिल्ली का असली चैलेंज क्या है? | Hum Log
Topics mentioned in this article