IND vs ENG: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने से पहले टीम इंडिया ने ‘ब्रिटिश राज’ में किया डिनर

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम का गुरुवार को एडिलेड में इंग्लैंड से सामना होगा. दोनों टीमें तीन बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें पड़ा 2 जीत के साथ भारत की ओर झुका हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Indian Cricket Team

T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले (IND vs ENG) से पूर्व भारतीय टीम ने एडिलेड में ‘ब्रिटिश राज' रेस्टोरेंट में रात्रि भोज का आनंद लिया. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही भारतीय टीम (Team India) को लगातार यात्रा करनी पड़ी है और अब जब टी20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी स्टेज में है तब बड़े सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व खिलाड़ियों ने जाने माने भारतीय रेस्टोरेंट में भोजन किया. गुरुवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सफर खत्म करने के इरादे से उतरेगी.

टोरेन्सविले की हेन्ली बीच रोड पर स्थित यह रेस्टोरेंट अपने चिकन टिक्का, कश्मीरी पुलाव और रोगन जोश के लिए प्रसिद्ध है.

टूर्नामेंट की शुरुआत में भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा मुहैया कराए जा रहे भोजन को लेकर समस्या थी क्योंकि यह खिलाड़ियों की पसंद के अनुसार नहीं था.

* World Cup 2022: अफ्रीका के रेफ्युजी कैंप से कनाडा की फुटबॉल टीम तक, जानिए इस फुटबॉलर के संघर्ष की कहानी

सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के मेंटर Matthew Hayden ने जारी की चेतावनी, इस स्टार को बताया बड़ा खतरा 

टीम गतिविधियों की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “टीम और खिलाड़ियों को आराम करने और वर्ल्ड कप जैसे कड़े टूर्नामेंट में होने वाले दबाव से ध्यान हटाने का अधिक मौका नहीं मिला है क्योंकि मुकाबलों के बीच बामुश्किल समय मिला है.”

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के अंदर भी काफी उड़ान लेनी पड़ी इसलिए एडिलेड में तीन दिन सुखद रहे. इसलिए खिलाड़ियों और यहां मौजूद उनकी जोड़ीदारों (पत्नियों और प्रेमिकाओं) ने टीम रात्रि भोज का आनंद लिया. यह टीम को एकजुट करने की व्यवस्था भी है.”

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) व्यावसायिक रूप से सबसे व्यावहारिक टीम है इसलिए उसे ऑस्ट्रेलिया के सभी बड़े शहरों में मुकाबले खेलने के लिए यात्रा करनी पड़ी.

Advertisement

टीम मुंबई से पर्थ पहुंची. टीम सात दिन पर्थ में रुकी जहां उसने कड़ी ट्रेनिंग और अभ्यास मैच में हिस्सा लिया. टीम ने इसके बाद आधिकारिक अभ्यास मैच खेले (ब्रिसबेन में एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा). ये दोनों अलग ‘टाइम जोन' थे जिसके बाद टीम मेलबर्न पहुंची.

टीम इसके बाद चार दिन मेलबर्न, फिर चार दिन सिडनी और तीन दिन पर्थ (अलग-अलग टाइम जोन) में रुकी. टीम ने इसके बाद तीन दिन एडिलेड और तीन दिन मेलबर्न में बिताए.

Advertisement

मैच खेलने के अगले दिन टीम को सफर करना होता था और फिर एक आराम का दिन और एक वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र का दिन होता था.

NZ vs PAK: ‘सेमीफाइनल में खेलेगा खास पारी', पाकिस्तान मेंटर Matthew Hayden ने इस स्टार पर लगाया दाव 

पाकिस्तान के इस पहलू से होगा खतरा, सेमीफाइनल से पहले Kane Williamson ने अपनी टीम के लिए जारी की Warning

T20 वर्ल्ड कप: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है ?

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?