बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने किया T20I से रिटायरमेंट का ऐलान, फैन्स चौंके

बांग्लादेश के दिग्गज ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अचानक टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. Tamim Iqbal ने फेसबुक पर अपने रिटायरमेंट की बात लिखी है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने किया T20I से रिटायरमेंट का ऐलान

बांग्लादेश के दिग्गज ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अचानक टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. Tamim Iqbal ने फेसबुक पर अपने रिटायरमेंट की बात लिखी है. बांग्लादेश स्टार ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, 'मुझे आज से टी-20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझे.' तमीम इकबाल द्वारा अचानक टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की बात जानकर बांग्लादेशी फैन्स चौंक गए और सोशल मीडिया पर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Photo Credit: AFP

तमीम ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 78 मैच खेले हैं और इस दौरान 1758   रन बनाने में सफल रहे. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में तमिम के नाम एक शतक भी दर्ज है. इसके अलावा 7 अर्धशतक भी इस फॉर्मेंट जमाने में सफल रहे हैं. तमीम ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच मार्च 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. 

भले ही तमीम ने टी-20 इंटरनेशनल से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया है लेकिन वो टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे. टेस्ट में अबतक तमीम ने 69 मैच खेले हैं जिसमें 5082 रन बनाने में सफल रहे हैं. तमीम के नाम टेस्ट में अबतक 10 शतक दर्ज है. बता दें कि बांग्लादेश के इस दिग्गज ओपनर ने टेस्ट में एक दोहरा शतक भी  लगाने का कमाल किया है. वहीं, वनडे में अबतक तमीम ने 228 मैच खेले हैं जिसमें 14 शतक दर्ज हैं

Advertisement

* फिर से हसन अली ने अपनी ही टीम को दिया गच्चा, टपका दिया 'लॉलीपॉप कैच', सोशल मीडिया पर Memes की बरसात- Video  

Advertisement

स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम

T-20 में मुरली विजय की सुनामी, 19 गेंद पर चौके-छक्के की बरसात कर ठोक दिए '100 रन', गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल 

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech: Operation Sindoor भारत का New Normal है - पीएम मोदी | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article