T20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो पाएंगे वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा? रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा दावा

Washington Sundar Tilak Varma Fitness Update: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है. वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा चोटिल हैं, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से भी बाहर रहे थे. वहीं अब दोनों की फिटनेस को लेकर बड़ा दावा किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
T20 World Cup: वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा की फिटनेस पर आई अपडेट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा की चोटों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना संभव नहीं हो पाया है.
  • सुंदर 11 जनवरी को लगी चोट से उबर रहे हैं और वे फरवरी में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयार होंगे.
  • तिलक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Washington Sundar Tilak Varma Fitness Update: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा की चोट ने भारतीय टीम की चिंताए बढ़ा रखी है. दोनों ही चोटों के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भी नहीं खेले रहे हैं. वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब 10 दिनों का समय बचा नहीं है. ऐसे में इन दोनों की चोट से फैंस की चिंताएं बढ़ी हुई हैं. हालांकि, अब एक रिपोर्ट में दावा है कि दोनों वर्ल्ड कप से पहले तक फिट हो सकते हैं. तिलक को लेकर दावा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी खेल सकते हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, वॉशिंगटन सुंदर चोट से उबर रहे हैं और 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयार हो जाएंगे. सुंदर को 11 जनवरी को बड़ौदा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान इंजरी हुई थी. सुंदर बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो चयन समिति के का मानना है कि ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे यह लगे कि वह आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं होंगे. 

भारत 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा. इससे पहले टीम इंडिया 4 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी. सुंदर इस वॉर्म-अप मैच में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. लेकिन चयनकर्ता उनको लेकर आशावादी हैं.

वहीं तिलक वर्मा को लेकर भी इसी तरह की जानकारी है. हैदराबाद के इस बल्लेबाज को इस महीने की शुरुआत में एक छोटी सी सर्जरी के बाद टीम से बाहर रहना पड़ा था, लेकिन उम्मीद है कि वह 4 फरवरी को होने वाले अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. तिलक को 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

विश्व कप टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन किवशान, वरुण चक्रवर्ती (विकेटकीपर).

यह भी पढ़ें: रॉजस्थान रॉयल्स पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा, मिला बिलियन डॉलर ऑफर, बनेगी IPL इतिहास की सबसे मंहगी टीम

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, बॉयकॉट ड्रामे के बाद लिया यू-टर्न, भारत के खिलाफ खेलेगा मैच- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites: गम का सैलाब, समर्थक जुटे बेहिसाब | Ajit Pawar Plane Crash | Baramati News