वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा की चोटों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना संभव नहीं हो पाया है. सुंदर 11 जनवरी को लगी चोट से उबर रहे हैं और वे फरवरी में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयार होंगे. तिलक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.