जडेजा का विश्व कप से बाहर होना करा गया यह "बड़ा नुकसान", क्या ये दो दावेदार कर पाएंगे भरपायी

T20 World Cup, Asia Cup: जडेजा (Ravindra Jadeja) का वर्ल्ड कप से बाहर होने का असर टीम इंडिया की पूरी प्लानिंग पर पड़ने जा रहा है, आप जान लें

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
T20 World Cup: रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से भारत की पूरी प्लानिंग गड़बड़ाती दिख रही है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अब द्रविड़ एंड कंपनी क्या प्लान बनाएगी?
  • गड़बड़ा गया टीम का संतुलन !
  • अब बल्लेबाजी में गहरायी कैसे आएगी?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

शनिवार का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए खासा मनहूस खबर लेकर आया. बीसीसीआई ने भले आधिकारिक तौर पर ऐलान  नहीं किया, लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम की रिपोर्ट साफ कह रही है कि जड्डू तीन महीने सक्रिय क्रिकेट से दूर रहेंगे. मतलब साफ है कि जडेजा (Ravindra Jadeja is ruled out of the T20 World Cup) टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. और बात ऐसी भी है कि अगर चोट और गंभीर हुयी, तो यह अवधि छह महीने में भी बदल सकती है. कुल मिलाकर टीम इंडिया के लिए यह बहुत ही बड़ा नुकसान है. कितना बड़ा नुकसान है, कौन-कौन दावेदार हैं और वास्तव में ये दावेदार विश्व कप में जडेजा की जगह की भरपाई कर पाएंगे, यह अब बड़े सवाल हो चले हैं. 

SPECIAL STORY पढ़ें: 

Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ एक और मेगा मुकाबले से पहले टीम रोहित पर मंडरा रहे ये 5 बड़े सवाल

T20 World Cup 2022: रवींद्र जडेजा हुए टी20 विश्व कप से भी बाहर, घुटने की चोट बहुत गंभीर और...Report

Advertisement

Aus vs Zim 3rd ODI: जो कैच इस फैन ने पकड़ा, वह बड़े-बडे़ फील्डर ऐसे नहीं पकड़ पाएंगे, video आपकी आंखें खोल देगा

Advertisement

 इतना बड़ा नुकसान हुआ भारत का
जडेजा का विश्व कप से बाहर होना कितना बड़ा नुकसान है, यह आप इस बात से समझ सकते हैं कि साल 2020 की शुरुआत से जडेजा ने बल्ले से 58.80 का औसत निकाला है और उनका स्ट्राइक-रेट 145.54 का रहा है. इसी अवधि में उनके खाते में 16 विकेट जमा हुए हैं. इकॉनमी-रेट 6.66 का रहा है, तो वहीं जडेजा फील्डिंग में कितना बड़ा अंतर पैदा करते हैं, यह हमें यहां बताने की जरूरत नहीं है. ऐसे में नुकसान का आंकलन आप खुद कर सकते हैं. 

Advertisement

ये हैं जडेजा के विकल्प नंबर-1, लेकिन सवाल यह है कि...
जडेजा के विकल्प के तौर पर पहला नाम उन्हीं की शैली के ऑलराउंडर में तब्दील हो रहे अक्षर पटेल का आता है, जिन्हें एशिया कप के लिए बुला लिया गया है. टी20 में नंबर सात पर उनका औसत बीस से कम और स्ट्राइक-रेट 150 के आस-पास रहा है. साथ ही, गेंदबाजी में भी पटेल उपयोगी हैं. हालांकि,फील्डिंग में वह जडेजा से मीलों पीछे हैं. और संपूर्ण पैकेज और जडेजा के हालिया रिकॉर्ड की बात आती है, तो पटेल सवाल छोड़ जाते हैं कि क्या वह जडेजा की भरपाई कर पाएंगे? क्योंकि अभी भी अक्षर की बैटिंग में भरोसा जडेजा जैसी बैटिंग का नहीं है और जड्डू के जाने से भारत की बल्लेबाजी गहरायी कम हो रही है और बॉलिंग ऑलराउंडर का आना सवाल खड़ा करता है कि क्या भरपायी हो पाएगीओय़

Advertisement

यह हैं जडेजा के विकल्प नंबर दो और...
दीपक हूडा बैटिंग ऑलराउंडर हैं और अब जब पांड्या गेंदबाजी में ठीक-ठाक कर रहे हैं, तो हूडा जडेजा के जाने से पैदा हुयी बल्लेबाजी गहरायी को भर सकते हैं. अभी तक टी20 में उनका रिकॉर्ड बहुत चौंकाने वाला रहा है. उनका औसत 54.89 और स्ट्राइक-रेट 161.17 का है. बॉलिंग में भी हूडा ने प्रति बॉल एक रन से कम खर्च किया है. आयरलैंड के खिलाफ कुछ दिन पहले उन्होंने शतक भी जड़ा था, लेकिन उन्हें इलेवन में शामिल करने से टीम का संतुलन पहले जैसा नहीं रहेगा. जडेजा का महत्व इस लिहाज से भी है कि वह लेफ्टी हैं. उनका समय और जरूरत पड़ने पर क्रम भी ऊपर खिसकाया गया है क्योंकि वह लेफ्टी-राइटी संयोजन प्रदान करते हैं.  कुल मिलाकर बात यह है कि जडेजा की जगह कोई भी आ जाए, वह जड्डू के रिकॉर्ड और क्षमता की भरपायी करता नहीं दिखता. और जो भी आएगा, तो संतुलन भी पहले जैसा नहीं रहेगा. अब देखने की बात यही होगी द्रविड़ एंड कंपनी क्या रास्ता निकालते हैं. 

यह भी पढ़ें:

"शहनवाज दहानी हुए मेगा मुकाबले से बाहर, तो हसन अली पर आयी फनी मीम्स की बाढ़

भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पूर्व PAK पेसर ने अपनी टीम से किया ये खास 'डिमांड', Tweet हुआ वायरल

IND vs PAK :: हैदराबाद के बाद पंजाब भी इस दिग्गज को हेड कोच नियुक्त करने को तैयार, इस वजह से नहीं बढ़ा कुंबले का अनुबंध

VIDEO: हमारे बाकी रुचिकर Videos देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें. 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: क्या Voter List को लेकर EC के तेवर नरम पड़े हैं या दस्तावेजों पर बात बाद में होगी?