बांग्लादेश की उकसावे वाली बयानबाजी पर पेमा खांडू बोले, नॉर्थ ईस्ट को काटने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. हिमंत भी दे चुके चेतावनी. BSF ने चिकन नेक के 75% हिस्से में नई हाई-टेक फेंसिंग और कैमरों से सुरक्षा कड़ी की. दुनिया में चिकन नेक जैसे कई स्ट्रैटेजिक पॉइंट्स, बांग्लादेश में भी ऐसे दो संवेदनशील इलाके.