T20 World Cup: बाबर आजम का पहली बार हुआ ऐसा हाल, तो हरभजन ने की सख्त टिप्पणी

T20 World Cup 2022: हरभजन ने पाकिस्तान-नीदरलैंड मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए यह टिप्पणी की, तो कुछ पलों के लिए खामोशी छा गयी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हरभजन सिंह का कमेंट बहुत ही अजीब सा रहा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिर सस्ते में आउट हुए बाबर आजम
पाकिस्तान जीता, लेकिन बाबर फ्लॉप
आलोचक हुए सिर पर सवार
नई दिल्ली:

जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में कुछ दिन पहले भारत से पिटने के बाद पहली बार रविवार को पाकिस्तान को कुछ खुशियां मिलीं, जब उसने नीदरलैंड को छह विकेट से धो दिया. पाकिस्तान भले ही जीत गया हो, लेकिन उसके कप्तन बाबर आजम (Babar Azam) का बुरा समय अभी भी जारी है. नीदरलैंड के खिलाफ बाबर सिर्फ  चार ही रन बना सके और खुद ही कॉल पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. और एक और पारी खराब हुई, तो पहले से ही बाबर आजम के पीछे हाथ धोकर पड़े आलोजकों को पाकिस्तानी कप्तान के खिलाफ एक और बातें बनाने का मौका मिल गया. 

T20 World Cup 2022 Points Table: जिम्बाब्वे पर बांग्लादेश की जीत ने बदला पूरा समीकरण, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका की बढ़ी टेंशन

पाकिस्तान के लिए निश्चित तौर पर बाबर आजम का यह प्रदर्शन बहुत चिंताजनक है क्योंकि उसकी बल्लेबाजी बहुत ज्यादा हद तक बाबर और मोहम्मद रिजवान पर निर्भर है. पिछले तीन मैचों में बाबर का स्कोर 4, 4 और 0 का रहा है. और यह पाक कप्तान के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है, जब वह लगातार तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. 

Advertisement

बाबर के इसी प्रदर्शन के बाद कमेंट्री कर रहे भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को इस फौरमेट में बाबर से आगे देखना चाहिए. भज्जी ने जब यह कहा, तो एक बार को कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया, लेकिन उनके इस कमेंट पर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा कि वह इससे समहत नहीं हैं. 

Advertisement

आकाश बोले कि इस फौरमेट में बाबर की पाकिस्तान टीम में जगह को लेकर कोई सवाल ही नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि बाबर को अब पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. चोपड़ा बोले कि पाकिस्तान के पास फखऱ जमां जैसा ओपनर है, जो बहुत ही  विश्वस्त दिखायी पड़ा है. और ऐसे में अगर बाबर तीसरे क्रम पर खेलने उतरते हैं, तो इससे पाक बल्लेबाजी क्रम को संतुलन मिलेगा, तो वहीं इस क्रम पर बाबर और बेहतर बल्लेबाजी कर पाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"आपने भी शोएब मलिक को नहीं किया था विश्व कप की टीम में शामिल...", जब फैंस ने वसीम अकरम को किया ट्रोल

Advertisement

IND vs SA T20 World Cup: आज के मैच में भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, जानिए क्यों ?

VIDEO: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी कांटे की टक्कर, भारत को रहना होगा सावधान

Featured Video Of The Day
Met Gala 2025: किंग की तरह छाए Shah Rukh Khan, Kiara Advani ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप|Priyanka Chopra