T20 World Cup 2024 Final prediction: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के आगाज के साथ ही फाइनल मैच को लेकर भविष्यवाणी कर डाली है. लियोन ने उन दो टीमों के नाम को लेकर भविष्यवाणी की है जो फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला कर सकती है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया जिसमें यूएसए ने जीत हासिल की है. यानी 2 जून से टी-20 का महाकुंभ शुरू हो गया है. अब फैन्स उम्मीद बड़ी टीमों के मुकाबले का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (T20 World Cup Final) को लेकर भविष्यवाणी की और कहा है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप काफी दिलचस्प रहने वाला है.
प्राइम वीडियो स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए लियोन ने दो टीमों को लेकर भविष्यवाणी की. लियोन को लगता है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम खेल सकती है. अपनी बात रखते हुए लियोन ने कहा, "टी20 फाइनल की टीम के लिए, जाहिर है ऑस्ट्रेलिया के साथ रहूंगा, क्योंकि मैं उनके प्रति काफी पक्षपाती हूं. मुझे लगता है कि दूसरी टीम के लिए मैं पाकिस्तान के साथ जाऊंगा. इस परिस्थितियों में पाकिस्तान की टीम फायदा उठा सकते हैं, उनके पास बेहतरीन स्पिनर्स हैं जो बेहतर खेल दिखाकर विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं. पाकिस्तान के साथ पास स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ बाबर आजम जैसे शानदार बल्लेबाज भी हैं, मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल सकती है." (Australia vs Pakistan 2024 T20 World Cup Final prediction)
इसके अलावा लियोन ने ये भी भविष्यवाणी की कि इस बार टी-20 में सबसे बड़ा टीम स्कोर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा नियोन ने कहा कि, "मैं मिशेल मार्श के बारे में सोच रहा हूं, मुझे लगता है कि उनके पास बल्ले से जो ताकत है और गेंद से भी . मार्श ऐसे खिलाड़ी हैं जिसपर मेरी नजर रहेगी.