T20 world Cup 2022: सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम की तैयारी और उसकी रणनीति पर लगातार सवाल उठ रहें और अब इसी क्रम में न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming ने भारतीय टीम में बदलाव की बात कही है. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने भारतीय टीम को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद विदेशी लीग भी खेलने की सलाह दे डाली है.बीसीसीआई (BCCI) के करार के अनुसार बीसीसीआई के अनुमति के बिना कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग का हिस्सा नहीं हो सकता, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अनसोल्ड रहे भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी बीसीसीआई से अनुमति मांगी थी ताकि वो विदेशी लीग का हिस्सा बन सके. अब बीसीसीआई के फैसले का इंतजार होगा की लगातार भारतीय टीम के खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की मांग को बीसीसीआई की हरी झंडी मिलती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: इंग्लिश कप्तान बटलर ने T20 World Cup 2022 Final से पहले टीमों को दिया यह सुझाव
सेमीफाइनल में ऐसे चूक गई थी टीम इंडिया
T20 world Cup 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 2 में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम के खिलाफ सेमीफइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर भारतीय टीम के सपने को चकनाचूर कर दिया.भारतीय टीम ने खिलाड़ीयों को लेकर समय समय पर बदलाव किये हैं लेकिन बदलाव सिर्फ खिलाड़ियों का नहीं खेलने के अंदाज़ में भी करना होगा जिसका सबसे बड़ा उदहारण इंग्लैंड की टीम है. सेमीफइनल में भारतीय टीम को हराने के बाद अब इंग्लैंड की टीम 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल (T20 World Cup Final) मुकाबला एमसीजी ग्राउंड में खेलेगी.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: फैंस का गुस्सा नही हो रहा शांत, खिलाड़ियों और बीसीसीआई को कोसना जारी
' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया
VIDEO: भारत के विश्व कप से बाहर होने से फैंस बहुत ही खफा हैं. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें