भारत को हराने के बाद बाबर आजम की खुशी छुपाए नहीं छुप रही, बोले- इतिहास रच दिया..'

भारत के खिलाफ जीत के बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. इस दौरान कि कुछ तस्वीरें बाबर आजम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

जीत के बाद खुश नजर आए बाबर आजम

दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 16वां मुकाबला बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस महामुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पास इतिहास रचने का मौका था, और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका भी. बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम ने भारतीय टीम को खेल के हर विभाग में पछाड़ा. 

यह भी पढ़ें- 

IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली बड़ी हार को सुनील गावस्कर ने बताया जोरदार प्रहार

मैच समाप्त होने के बाद पाक खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को आपस में गले मिलकर सभी को एक दूसरे के साथ बधाई देते हुए देखा गया. इस यादगार पल की कुछ तस्वीरें पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सभी पाक खिलाड़ी एक साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. बाबर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'यह आपके लिए है, पाकिस्तान. इतिहास बन गया. सबकी निगाहें अगले मुकाबले पर हैं, इंशाअल्लाह.'

यह भी पढ़ें- 

India vs Pakistan: जानें टीम इंडिया के हार के 5 अहम कारण

बता दें भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में बाबर आजम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने T20I क्रिकेट करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 52 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. आजम के बल्ले से इस दौरान छह चौके और दो छक्के भी निकले. इनके अलावा विकेटकीपर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने भी कल बेहतरीन पारी खेली. वह कल के मुकाबले में 79 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों खिलाड़ियों के उम्दा पारी के बदौलत पाकिस्तान भारत को 10 विकेट से मात देने में कामयाब रहा.