1940 में पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की पहली बैठक आयोजित हुई थी. अब 85 साल बाद, इसी आश्रम में CWC बैठक होने जा रही है. पार्टी नेता इसे आजादी की दूसरी लड़ाई बता रहे हैं. यह एक सच्चाई है कि तब कांग्रेस भारत की धड़कन थी, आज बिहार में उसकी मौजूदगी कमजोर स्पंदन भर है.