T20 WC: धमाकेदार जीत के बाद कोहली गए विरोधी खेमे में, स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला- Video

India vs Scotland: भारत ने अहम मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोहली और बाकी खिलाड़ियों ने जीता दिल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्कॉटलैंड ने भारत को हराया
जीत के बाद कोहली और टीम इंडिया के खिलाड़ी गए स्कॉलैंड खेमे में
खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

India vs Scotland: भारत ने अहम मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. स्कॉटलैंड की टीम केवल 85 रन ही बना सकी थी. 86 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 39 गेंद पर में ही पूरा कर लिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने तूफानी बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाने में सफल रहे. रोहित ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 19 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ भारत की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेटों ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर मैच के बाद भारतीय खिलाड़यों ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हो रही है. 

T20 WC: क्यों बहुत अहम है न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत ? ऐसे बदल जाएगा भारत के लिए समीकरण

Advertisement

दरअसल मैच के बाद भारत के खिलाड़ी स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में गए और उनका हौसला बढ़ाया. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने भारतीय टीम के कप्तान कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसमें किंग कोहली और हिट मैन रोहित स्कॉलैंड के खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. स्कॉटलैंड ने ट्विटर पर लिखा, ''बहुत सम्मान कोहली एंड कंपनी का, समय निकालने के लिए.'

Advertisement
Advertisement

काश पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हम जीत जाते
स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खेद जताया कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह के कुछ ‘अच्छे ओवर' नहीं मिल सके. भारत ने जीत के लिये 86 रन का लक्ष्य 6 .3 ओवर में हासिल कर लिया. पिछले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया था.

Advertisement

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में मिली हार के बाद अब सेमीफाइनल में प्रवेश की भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी है. कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह शानदार प्रदर्शन था. हम ऐसा करने की ही कोशिश कर रहे थे. आज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि हमें पता है कि हम कैसा खेल सकते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में टॉस और हालात काफी मायने रखते हैं ।हमें लय फिर हासिल करने की खुशी है.

VIDEO:आईसीसी T20 वर्ल्‍ड कप: दीवाली के बाद टीम इंडिया के धमाके

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Nawaz Sharif की वापसी टालेगी जंग? Shehbaz-Munir हुए फेल! भारत का पलटवार तेज़