अमिताभ कांत ने दिल्ली में G-20 के आयोजन में गोल्फ की भूमिका का जिक्र किया अमिताभ कांत ने कहा कि शेरपा बैठकें दिल्ली के किसी होटल में होतीं तो आपसी सहमति बनाना मुश्किल होता. G-20 आयोजन की तैयारी के दौरान सभी शेरपा को ITC गोल्फ कोर्स ले जाकर बातचीत की गई.