अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में मारे गए 3 युवा क्रिकेटरों के जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी सबके दिल में एक ही सवाल था- आखिर इन मासूम क्रिकेटरों का गुनाह क्या था, जो पाकिस्तान ने इनके ऊपर मौत बरसी दी मारे गए क्रिकेटर कबीर आगा, सिबघातुल्ला और हारुन अफगानिस्तान में भविष्य के क्रिकेट स्टार माने जा रहे थे