रियान पराग के 'attitude' की सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ, फैन्स को नहीं आया पसंद

आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Qualifier 1 -) को 7 विकेट से शानदार जीत मिली.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रियान पराग के 'attitude' की सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ

आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Qualifier 1 -) को 7 विकेट से शानदार जीत मिली. राजस्थान के खिलाफ मैच में गुजरात के डेविड मिलर ने तूफानी 68 रन बनाकर महफिल लूट ली. लेकिन इसके अलावा दूसरी और राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग (Riyan Parag attitude) भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान जब अश्विन के चलते रियान पराग रन आउट हए तो वो अपने सीनियर खिलाड़ी पर आग बबूला होते दिखे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ऐसे व्यवहार की निंदा की थी. 

पहले David Miller ने लगातार 3 छक्का जड़कर दिलाई जीत, फिर राजस्थान रॉयल्स को कहा 'सॉरी'

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

यही नहीं मैच के दौरान गुजरात की पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद मिलर द्वारा मारे गए बेहतरीन शॉट पर बाउंड्री लाइन पर डाइव मारकर गेंद को रोकने की शानदार कोशिश की थी लेकिन उसी समय अपने साथी खिलाड़ी पर भी गिस्सा झाड़ते दिखे थे. 

Advertisement

नके इसी गुस्से वाले एटीट्यूड को देखकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की थी. लेकिन भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनके ऐसे एटीट्यूड की सराहना ट्वीट करके की है. दरअसल सूर्यकुमार ने गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान रियान पराग के गुस्से वाले एटीट्यूड को देखकर ट्वीट किया और लिखा, 'मैदान पर गजब का रवैया.'

Advertisement

गुजरात को फाइनल पहुंचाकर कप्तान हार्दिक पंड्या गदगद, टीम की सफलता को लेकर कही दिल छूने वाली बात

Advertisement
Advertisement

GT vs RR मैच के दौरान हो गई गुगली, अश्विन ने फेंकी 131.6 km/h की रफ्तार से गेंद, फैन्स हो रहे कंफ्यूज

 सूर्यकुमार के इस ट्वीट पर पराग ने भी रिएक्ट किया और कमेंट करते हुए दे ताली वाली इमोजी शेयर की है. लेकिन दूसरी ओर फैन्स सूर्यकुमार यादव को सलाह दे रहे हैं कि युवा खिलाड़ी को उनके ऐसे एटीट्यूड की तारीफ नहीं करनी चाहिए आपको.' बता दें कि चोट की वजह से सूर्यकुमार यादव पूरा आईपीएल नहीं खेल पाए थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली की लड़ाई अब किसानों पर आई , CM Atishi का विवादित बयान