Shreyas Iyer Health Update: खून बहना रुका, सेहत में तेजी से सुधार... सूर्यकुमार ने दिया अय्यर की हेल्थ अपडेट

Suryakumar Yadav Big Statement: भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट पर अपडेट दिया है. भारतीय कप्तान का कहना है कि उनकी (श्रेयस अय्यर) हालत में सुधार हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर सूर्यकुमार यादव ने दिया अपडेट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट की स्थिति में सुधार होने की जानकारी दी है
  • श्रेयस अय्यर ने फोन पर संपर्क किया है जिससे उनकी सेहत अच्छी होने का संकेत मिलता है
  • कप्तान ने बताया कि चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Suryakumar Yadav Big Statement: भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट पर अपडेट दिया है. भारतीय कप्तान का कहना है कि उनकी (श्रेयस अय्यर) हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने फोन पर हमें जवाब दिया है. इसका मतलब है वह बिल्कुल ठीक हैं. जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी. अब चिंता की कोई बात नहीं है.

@RevSportzGlobal की तरफ से साझा किए गए वीडियो में कैप्टन सूर्या को कहते हुए सुना जा सकता है, 'पहले दिन जब पता चला कि उसे इंजरी हुई है तो मैने पहले उसको ही कॉल किया था. मगर पता चला कि उसके पास फोन नहीं है तो मैंने अपने फिजियो को फोन किया. उन्होंने बताया कि वह स्टेबल है. फर्स्ट डे क्या था बता नहीं सकते, लेकिन अब वह अच्छा नजर आ रहा है. दो दिन से बात हो रही है. वह रिप्लाई दे रहा है. अगर वह फोन पर रिप्लाई दे रहा है. इसका मतलब वह स्टेबल है.' 

कैच पकड़ते हुए चोटिल हुए थे अय्यर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था. जहां अय्यर बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर भागते हुए कैच पकड़ने के प्रयास में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. शुरूआती चिकित्सा के बाद भी जब उन्हें कुछ खास लाभ प्राप्त नहीं हुआ तो उन्हें ड्रेसिंग रूम से अस्पताल ले जाया गया था.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत के वो 5 गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए AUS के खिलाफ T20I में लिए हैं सर्वाधिक विकेट

Featured Video Of The Day
Cyclone Montha News: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' मचाएगा तांडव! अलर्ट जारी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article