"कुछ हफ्ते पहले मैंने ...", रियान पराग की आतिशी पारी देख सूर्यकुमार यादव ने किया रिएक्ट, रिएक्शन ने लूटी महफिल

Suryakumar Yadav react on Riyan Parag, दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार रही. मैच में रियान पराग को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Riyan Parag को लेकर बोले सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav on Riyan Parag : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में राजस्थान (Rajasthan Royals) के रियान पराग (Riyan Parag) ने एक ऐसी पारी खेली जिसने फैन्स कभी नहीं भूल पाएंगे. रियान ने 45 गेंद पर 84 रन की पारी खेली. अपनी पारी में पराग ने 7 चौके औऱ 6 छक्के लगाने में सफलता हासिल की.  पराग की पारी के दम पर ही राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि राजस्थान ने यह मैच 12 रन से जीत लिया . दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार रही. मैच में रियान पराग को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.  पराग की पारी ने फैन्स का दिल जीता ही बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का भी दिल जीत लिया 

ये भी पढ़े-  Rishabh Pant: "हम चाहते थे कि...", IPL 2024 की लगातार दूसरी हार पर कप्तान ऋषभ पंत के बयान ने मचाई खलबली

सूर्या ने रियान की बल्लेबाजी को देखकर  सोशल मीडिया मंच एक्स पर रिएक्ट किया और कुछ ऐसी बातें लिखी है जो अब सूर्खियां बन गई है. सूर्या ने लिखा, "कुछ हफ्ते पहले एनसीए में एक लड़के से मुलाकात हुई.. वह थोड़ी परेशानी के साथ आया था, उसने पूरी तरह से अपनी रिकवरी पर ध्यान केंद्रित किया और बड़े अनुशासन के साथ अपने कौशल पर काम किया जा रहा  था. मैं गलत नहीं था..और मैंने वहां एक कोच से यह कहा कि 'वह एक बदला हुआ लड़का है.. रियान पराग 2.0. सावधान रहें"

Advertisement

बता दें कि जब से रियान पराग ने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया है, तब से उनके परफॉर्मेंस को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थे. लेकिन राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उनका साथ नहीं छोड़ा और आखिकार इस टैलेंटेड खिलाड़ी ने 2024 के आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस से दिखा दिया कि फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर विश्वास करके कोई गलती नहीं की है. 

Advertisement

Advertisement

मैच की बात करें तो  एक समय राजस्थान रॉयल्स का  स्कोर 7.2 ओवर में 36/3 था, उस समय रियान बल्लेबाजी करने आए थे. शुरूआत में रियान ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन जब उन्हें गेंद फुटबॉल की तरह दिखने लगी तो इस युवा बल्लेबाज ने धमाका कर दिया. पराग ने एनरिक नॉर्खिया के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में 25 रन बनाकर महफिल ही लूट ली. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan