इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुटखा और पानमसाला खाने वालों की लार से दागदार फाइलें स्वीकार न करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने पाया कि लार के कारण फाइलों के पन्नों पर लाल धब्बे लग जाते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. लार के संपर्क में आने से वायरस और बैक्टीरिया के कारण गैस्ट्रोएंटेराइटिस सहित कई संक्रमण फैल सकते हैं.