धोनी के संन्यास लेने की बात सुनकर रोने लगे थे सुरेश रैना, अक्षर पटेल का खुलासा

भारतीय दिग्गज कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास 2014 में ले लिया था. उस दौरान माही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे. मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद धोनी (Dhoni) ने अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सुरेश रैना रोने लगे थे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जब धोनी ने टेस्ट से लिया रिटायरमेंट, रैना रोने लगे थे
  • अक्षर पटेल ने किया खुलासा
  • टीम के सभी खिलाड़ी हो गए थे निराश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय दिग्गज कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास 2014 में ले लिया था. उस दौरान माही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे. मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद धोनी (Dhoni) ने अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. माही के संन्यास के ऐलान के बाद फैन्स हैरान रह गए. भारतीय क्रिकेटर भी माही के फैसले को जानकर चौंक से गए थे. उस मौके को लेकर भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बात की  और बताया है कि जब एम एस (MS Dhoni) ने टेस्ट को अलविदा कहा था तो उस समय टीम का माहौल कैसा था. KL Rahul को गोलगप्पा खाते देख उथप्पा की बीवी से रहा नहीं गया, पूछ लिया यह सवाल- Video

दरअसल “ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस” के सीजन- 7 में अक्षर ने धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट पर बात की. बता दें कि उस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अक्षर भी गए हुए थे. मेलबर्व टेस्ट के बाद  दूसरे दिन ही माही ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया था.  अक्षर ने चैट के दौरान उस समय टीम का माहौल क्या था, साथी खिलाड़ियों ने धोनी के रिटायरमेंट के फैसले को कैसे लिया, उसी को लेकर अपने अपने अनुभव साझा किए. 

भारतीय स्पिनर ने कहा कि, 'रवि भाई ने टीम के सभी खिलाड़ियों को मीटिंग के लिए बुलाया और फिर जाकर उन्होंने यह बात सभी को बताई. 'माही रिटायर हो रहा है..' T20 क्रिकेट में अजूबा, आखिरी 6 गेंद पर गिरे 6 विकेट, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video

इतना सुनते ही रैना (Suresh Raina) के आंखों से आंसू  निकल आए . सभी खिलाड़ी हैरान और गमगीन हो गए. टीम का माहौल पूरी तरह से शांत था. मैं उस समय पहली बार भारतीय टीम के साथ दौरे पर था. मुझे समझ हीं नहीं आया कि आखिर यह हुआ क्या. मैं दूसरी दूनिया में था. ये क्या हो रहा हैं, मैं पूरी तरह से चौंक गया था. IPL: मैक्सवेल को मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड कर जडेजा ने 'बंदूक से फायर' कर मनाया जश्न- Video

अक्षर ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि जब धोनी उनके पास आए तो उन्होंने मेरे साथ मस्ती की और कहा , 'बापू तुम आए और मुझे लेकर जा रहे हो'. मैं पूरी तरह से सन्न था. बाद में माही भाई ने मुझे गले से लगाया. वो मेरी टांग खिंचाई कर रहे थे. 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

बता दें कि15 अगस्त 2020 को धोनी ने वनडे और टी-20 से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. धोनी के रिटायरमेंट के बाद रैना ने भी खुद को भारतीय क्रिकेट से अलग करने का फैसला कर लिया था. 

Advertisement

अंबाती रायुडू के इस कैच ने लूटी महफिल, 'Catch of the tournament', लोगों ने कहा, असली 3d प्लेयर'- Video

Featured Video Of The Day
GEN Z क्रांति, बैठकों का दौर और फिर... Sushila Karki के Nepal में नए Interim PM बनने की Timeline