सुरेश रैना ने पहले संन्यास लिया, बाद में बीसीसीआई को सूचना दी!

टेस्ट पदार्पण में शतक जड़ने वाले रैना (Suresh Raina) खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रैना की सराहना करते हुए कहा, ‘‘सुरेश रैना सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे. निचले क्रम में आकर मैच जिताने वाली पारी खेलने के लिए काफी कौशल और प्रतिभा की जरूरत होती है.

सुरेश रैना ने पहले संन्यास लिया, बाद में बीसीसीआई को सूचना दी!

सुरेश रैना ने भी एमएस धोनी के तुरंत बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था.

खास बातें

  • सुरेश रैना ने शनिवार को किया था संन्यास का ऐलान
  • रविवार को ट्विटर पर विस्तार से लेटर जारी किया
  • बीसीसीआई ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम का अहम सदस्य होने के लिए सुरेश रैना की सराहना की और साथ ही सोमवार को कहा कि इस ऑलराउंडर ने सार्वजनिक घोषणा से एक दिन बाद बोर्ड को संन्यास के फैसले की सूचना दी थी. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के 15 अगस्त को संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही मिनट बाद 33 साल के रैना (Suresh Raina) ने भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया था.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘बायें हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को रविवार को औपचारिक रूप से जानकारी दी थी. आम तौर पर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करने से पहले बीसीसीआई को सूचित करते हैं. रैना ने 13 साल के अपने करियर के दौरान 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने संक्षिप्त समय के लिए टीम की कमान भी संभाली. बयान के अनुसार, ‘‘उनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को एकदिनी मैचों में 3-2 से हराकर श्रृंखला जीती और बांग्लादेश को 2-0 से हराया और साथ ही जिंबाब्वे में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 2-0 से जीती.'

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष का खुलासा, सेलेक्टर्स धोनी को 2011 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से हटाना चाहते थे


टेस्ट पदार्पण में शतक जड़ने वाले रैना खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रैना की सराहना करते हुए कहा, ‘‘सुरेश रैना सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे. निचले क्रम में आकर मैच जिताने वाली पारी खेलने के लिए काफी कौशल और प्रतिभा की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने और युवराज सिंह ने मिलकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए मजबूत मध्यक्रम बनाया. मैं उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं.'

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने पहले संन्यास लिया, बाद में बीसीसीआई को सूचना दी!

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘सुरेश रैना टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. मैदान पर काफी जीवंत, रैना ने अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान बायें हाथ के बल्लेबाज के रूप में अपनी क्षमता दिखाई.' उन्होंने कहा, ‘‘बड़े मैच के खिलाड़ी रैना की |स्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में तेजतर्रार पारी उनके शानदार करियर की गवाह है. मैं करियर की दूसरी पारी में उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.