सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

4.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची, बल्लेबाजों ने एक रन लिया|

4.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर 2 रन तेज़ी से लिया|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर रन भागना चाहते थे लेकिन मनीष ने मना कर दिया| 4 के बाद 12/2 हैदराबाद|

3.5 ओवर (1 रन) छोटी गेंद!! लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

3.4 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ उसे ड्राइव लगाने गए और पूरी तरह से स्विंग से बीट हुए|

3.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

3.2 ओवर (1 रन) पहला रन उनके ओवर से आता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, पूरण ने डाईव लगाकर गेंद को रोका| एक ही रन मिल पाया|

3.1 ओवर (0 रन) पहली गेंद एलिस द्वारा| गति परिवर्तन किया| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए और शरीर पर खा बैठे|

2.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

2.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पॉइंट फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिला|

2.3 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

मनीष पांडे बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.2 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड| शानदार शमी ने शानदार शनिवार में तहलका मचा दिया है!! प्ले डाउन हो गए केन!! मोहम्मद शमी के खाते में गई दूसरी विकेट| 1 रन बनाकर केन लौट गए पवेलियन| इस स्लो पिच पर हमें एक और प्ले डाउन देखने को मिला| खड़े खड़े खेल गए विलियमसन| गति से बीट हुए, ड्राइव करना चाहते थे लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्टम्प से टकरा गई गेंद| एक बड़ा विकेट| केन खुद से काफी निराश दिखे और सर झुकाते हुए पवेलियन की राह चल दिए| 10/2 हैदराबाद|

2.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर ऋद्धिमान साहा के द्वारा देखने को मिला| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर फील्डर मौजूद नहीं, एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

1.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|

1.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल टप्पा खाती हुई शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई, रन नहीं मिला|

1.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

0.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड पर खेलने गए लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे बॉल|

0.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने आए...

0.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर हैदराबाद को लगता हुआ| पहले ही ओवर में पंजाब को मिली सफ़लता| मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| डेविड वॉर्नर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही कट शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| जहाँ से राहुल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 2/1 हैदराबाद|

0.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से दो रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|