SRH Vs DC Highlights: आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द किया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 133 रन बनाए थे और हैदराबाद को जीत के लिए 134 का लक्ष्य दिया था. लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच रद्द किया गया, जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इस मैच के रद्द होने के साथ हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. जबकि प्लेऑफ की राह आसान बनाने की दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद को झटका लगा है. अब उसे प्लेऑफ के लिए और मेहनत करनी होगी. एसआरएच सात अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर आठवें स्थान पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है.(Scorecard)
इससे पहले, कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया. कमिंस (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41, 36 गेंद, चार चौके) और आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
जयदेव उनादकट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया. ईशान मलिंगा (28 रन पर एक विकेट) और हर्षल पटेल (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 15 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों करुण नायर (00) और फाफ डु प्लेसी (03) तथा अभिषेक पोरेल (08) को पवेलियन भेज दिया.
कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर नायर को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया. सनराइजर्स के कप्तान के अगले ओवर में डु प्लेसी भी इशान को कैच दे बैठे. अच्छी फॉर्म में चल रहे पोरेल ने कमिंस पर चौका जड़ा लेकिन फिर उन्हीं की गेंद पर इशान के हाथों लपके गए. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (06) ने कमिंस पर चौके से खाता खोला लेकिन हर्षल पटेल की गेंद को मिड ऑफ पर सनराइजर्स के कप्तान के हाथों में खेल गए. दिल्ली की टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 26 रन ही बना सकी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा