'जैसे ही मैंने सुना..' सुनील गावस्कर ने बताई शर्ट पर धोनी का 'ऑटोग्राफ' लेने की पूरी कहानी..

MS Dhoni Sunil Gavaskar: स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने इसको लेकर बात की और कहा, 'धोनी को कौन प्यार नहीं करता? उन्होंने बीते सालों में इंडियन क्रिकेट के लिए जो किया है, वह कमाल है. भारत में बहुत सारे यंगस्टर्स हैं जो उनसे प्रेरित होते हैं...'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गावस्कर ने बताया, क्यों अपने सीने पर लिया धोनी का ऑटोग्राफ

MS Dhoni Sunil Gavaskar: धोनी का ऑटोग्राफ (Dhoni Autograph) अपने शर्ट पर लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खूब सुर्खियां बटोर ली. यह एक ऐसा मौका था जिसे हमेशा याद किया जाएगा. बता  देंकि जब धोनी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान का चक्कर लगा रहे थे तो गावस्कर दौड़कर माही के पास गए और अपने शर्ट पर उन्होंने ऑटोग्राफ लिया. इस पल को फैन्स फैन्स नहीं भूलने वाले हैं. वहीं. अब गावस्कर ने इसके बारे में बात की और कहा कि, धोनी को कौन प्यार नहीं करता है. वो भारतीय क्रिकेट के आदर्श है.  स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने इसको लेकर बात की और कहा, 'धोनी को कौन प्यार नहीं करता? उन्होंने बीते सालों में इंडियन क्रिकेट के लिए जो किया है, वह कमाल है. भारत में बहुत सारे यंगस्टर्स हैं जो उनसे प्रेरित होते हैं...'

अपनी बात आगे ले जाते हुए गावस्कर ने कहा, 'जिस तरीके से उन्होंने खुद को हैंडल किया है, वह बहुत कमाल का रहा है. जैसे ही मैंने सुना कि सीएसके के खिलाड़ी मैदान का चक्कर लगा रहे हैं, तब मैंने तुरंत ही एक पेन उधार मांगा. और इसे अपने पास रखा.'

बता दें कि सुनील गावस्कर हमेशा से धोनी की तारीफ करते रहते हैं. पिछले दिनों गावस्कर ने धोनी को लेकर ये भी कहा था कि, यदि मुझे आज आईपीएल में किसी टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा, तो वो सीएसके की टीम में शामिल होना चाहेंगे. गावस्कर ने कहा था कि, वो देखना चाहते हैं कि ड्रेसिंग रूम में धोनी गुस्सा करते हैं या कूल ही बने रहते हैं. बता दें कि पिछले मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था. अब चेन्नई सुपरकिंग्स का आखिरी मैच 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. यह मैच दिल्ली में ही खेला जाएगा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023 Playoff की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने गिनाया हार का कारण
* आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
UP News: सड़क पर दिखा रफ्तार का कहर, बेकाबू जैगुआर ने कई लोगों को कुचला