ग्वालियर में दलित ड्राइवर को अपहरण कर बेरहमी से पीटा गया और उसे अपमानजनक तरीके से पेशाब पिलाया गया. भिंड, कटनी और दमोह में भी दलितों के खिलाफ जातिगत अत्याचार और अपमान की घटनाएं सामने आई हैं. कटनी में अवैध खनन विरोध पर दलित युवक की पिटाई हुई और उसके चेहरे पर भी कथित तौर पर पेशाब किया गया.