फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 साल की जेल की सजा मिली है. सरकोजी को हाई-सिक्योरिटी ला सांते जेल में रखा गया है जहां उन्हें कैदियों ने जान से मारने की धमकी दी है. कैदियों ने सरकोजी को गद्दाफी का बदला लेने की धमकी दी है और दो पुलिस अधिकारियों को यहां तैनात किया गया है.