रोहित को टेस्ट कैप्टन के रूप में नहीं चाहते सुनील गावस्कर, वजह भी स्ट्रांग

भारतीय पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में क्रिकेट एक्सपर्ट एवं कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर अपना विचार साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में सबको चौकाते हुए टेस्ट प्रारूप से भी अपने कप्तानी पद से हटने का फैसला लिया है. कोहली के इस हैरानी भरे फैसले के बाद लोग अपने-अपने तरह से स्टार बल्लेबाज को लेकर विचार साझा कर रहे हैं. इसके अलावा भारतीय टीम का टेस्ट प्रारूप में अगला कप्तान कौन बनेगा? इसपर पर भी अपने विचार प्रकट कर रहे हैं. माना जा रहा है कि कोहली के टेस्ट प्रारूप से कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. दरअसल हाल ही में उन्हें वनडे और T20I प्रारूप का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा वह टेस्ट प्रारूप के उपकप्तान भी हैं. ऐसे में उनके अगले कप्तान बनने की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भविष्य में भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान बनेंगे यह नहीं? इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के 72 वर्षीय पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में क्रिकेट एक्सपर्ट एवं कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है.

सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड पड़ा खतरे में, यह कारनामा करते ही अश्विन बन जाएंगे...

दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स तक पर खास बातचीत के दौरान कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि रोहित को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टीम का नेतृत्व करना चाहिए या नहीं? तो उन्होंने इसपर भी खुलकर जवाब दिया.

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'रोहित के साथ फिटनेस की समस्या हमेशा बनी रहती है. देश को ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो तीनों प्रारूपों में खेलते हुए हमेशा फिट रहे और हर मैच के लिए उपलब्ध रहे.' 

Advertisement

हार्दिक और राशिद को चुनने के बाद अहमदाबाद ने किशन की जगह इस खिलाड़ी को दी तरजीह

बता दें शर्मा हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुए टेस्ट श्रृंखला में हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से बाहर हो गए थे. इसके अलावा उनके फिटनेस समस्या को देखते हुए उन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर रखा गया है. शर्मा फिलहाल अपनी चोट से उबरने में लगे हुए हैं.

Advertisement

India Open 2021: लक्ष्य सेन बने पुरुष सिंगल्स चैंपियन

. ​

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Breaking News: PCB को बड़ा झटका, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
Topics mentioned in this article