पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने JF-17 विमानों के ऑर्डर में रिकॉर्ड वृद्धि का दावा किया. पाकिस्तान का कहना है कि छह महीने में JF-17 विमानों के ऑर्डर से IMF से वित्तीय सहायता की आवश्यकता नहीं होगी. पाकिस्तान का यह दावा हकीकत के कितने करीब है? आइए जानते हैं- इस रिपोर्ट में.