जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड या नहीं, गावस्कर ने बताया

जो रूट (Joe Root) टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. रूट अब टेस्ट में 27 शतक लगाकर कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ की बराबरी करने में सफल हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्या जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन का रिकॉर्ड

जो रूट (Joe Root) टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. रूट अब टेस्ट में 27 शतक लगाकर कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. इस समय तक रूट ने टेस्ट में 10191 रन 119 टेस्ट में बनाने में सफल हो गए हैं.  इस समय रूट की उम्र 31 साल है और उनके पास कम से कम 5 साल की क्रिकेट बची हुई है. रूट के कमाल को देखने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने राय बनाई है कि वो आने वाले समय में फिट रहे और इसी फॉर्म से खेलते रहे तो यकी सचिन (Sachin Tendulkar) द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

'सावधानी हटी दुर्घटना घटी', बल्लेबाज ने लगाया स्टाइलिश शॉट और साथी बैटर की रूठ गई किस्‍मत- Video

अब इसी बहस को लेकर भारत के कप्तान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बयान दिया है. दरअसल इंडिया टुडे से बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा है कि यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूटना मुश्किल है. गावस्कर को लगता है कि रूट भारत के महान बल्लेबाज सचिन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे. 

गावस्कर ने अपने बयान में कहा, ' यह एक अटूट रिकॉर्ड है, मुझे नहीं लगता कि रूट इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. पूर्व क्रिकेटर बोले कि, आप उस रिकॉर्ड के बारे में बात कर रहे हैं वहां तक पहुंचने के लिए आपको 6 हजार रन और चाहि एऔर आपको कम से कम 8 साल लगातार 1000 या 800 से ज्यादा रन बनानें होंगे.' वैसे, पूर्व भारतीय कप्तान ने इतना जरूर रहा कि, यदि रूट इतने सालों तक इसी उत्सार को बनाए रखने में सफल रहे तो यकीनन वह वहां पहुंच सकते हैं.'

Advertisement

BCCI ने की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन दुगुनी, मोहम्मद कैफ हुए इमोशनल, बोले- मेरे पिता पूर्व क्रिकेटर रहे हैं उन्हें..'

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान ने एलिस्टर कुक का उदाहरण लेते हुए कहा कि, 'कुक ने रिटायरमेंट लिया  लेकिन वो अभी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि यदि आप लगातार क्रिकेट खेलते हैं तो भी आपका फॉर्म गिरता है. आप मानसिक थकान के शिकार हो जाते हैं. यह जरूर है कि रूट 150 या उससे ज्यादा रन बना रहे हैं लेकिन यह उन्हें मासिक थकान दे सकता है.'

Advertisement

टेस्ट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले गावस्कर ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'देखिए रिचर्ड हैडली जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए थे, 431 लगा था कि नहीं टूटेगा लेकिन उनका भी रिकॉर्ड टूटा, फिर कर्टनी वॉल्श के द्वारा लिए गए 519 विकेट के रिकॉर्ड को भी टूटना पड़ा. मेरा सीधा सा मतलब है कि जो भी रिकॉर्ड बनते हैं उनका टूटना असंभव नहीं है लेकिन काफी मुश्किल रहता है'.

Advertisement

पूर्व कोच ने बताया, तीसरे टी20 में दो बदलाव संभव, इन्हें मिले प्लेइंग XI में मौका

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi Election: पूर्व Congress विधायक Veer Singh Dhingan ने AAP का दामन थामा | NDTV India