दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेस्टर-ल-स्ट्रीट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों कैसा लगा आज का मुकाबला? अब हमें दीजिये इजाज़त, कल फिर होगी आपसे मुलाक़ात सुपर शनिवार के डबल हेडर के मुकाबले में जहाँ तीन बजे पाकिस्तान आमने सामने होगी अफ़ग़ानिस्तान के वहीँ छह बजे न्यूजीलैंड भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया के साथ| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल, धन्यवाद!!!

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फ़ाफ डू प्लेसी ने कहा कि बहुत देर बाद हमें जीत देखने को मिली है| अच्छा गेंदबाजी का प्रदर्शन आज हमारे जीत का कारण बना है| हमने फिर एक बार शुरुआत अच्छी नहीं की और फिर हमें पिच को समझा और फिर हमें एक धीरे खेलते हुए खेल को आगे बढाने के बारे में सोचा| हमने थोड़ी देर कर डी लेकिन आखिरिकार हमें हमारा बेहतरीन कहल देखने मिला| बांग्लादेश ने साथ हम जो हारे वो हमारे लिए सबसे बुरी हार साबित हुए उसके बाद हम पर दबाव बढ़ता चला गया|


श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारतने ने कहा कि हमने सभी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया| बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनो में हम कहीं ना कहीं कम पड़े| हम बड़े शॉट के लिए जाते रहे और विकेट गंवाते रहे है| हमें संयम नहीं दिखाया ज्सिकी वजह से स्कोरबोर्ड पर रन नहीं बन पाए| हमें आखिरी दो मैच जीतने है और एक अच्छा अंत करना है और दोनों ही अच्छे टीम है|

मैन ऑफ़ द मैच का पुरूस्कार प्रीटोरियस को दिया गया उन्होंने कहा कि हाँ में मेरे प्रदर्शन से काफी खुश हूँ, मैं अपने तरफ से पूरी मेहनत करने को हमेशा तैयार रहता हूँ और उसी का मुझे फल मिलता है| मैंने बस विकेट लाइन में गेंदबाजी करने पर भरोसा रखा और वैसा ही प्रदर्शन किया|

श्रीलंका की टीम ने पहले पॉवरप्ले में क्विंटन डी कॉक को जल्दी पवेलियन लौटा दिया, ऐसा लगा के यह मुकबला अंत तक जाएगा लेकिन ढीली गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजो ने कही पर भी वापसी नही की, कप्तान दिमुथ करुणारतने ने कूल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमे लसित मलिंगा (10-47-1) के अलावा किसी भी गेंदबाज़ को सफलता हाथ नही लगी और श्रीलंका की टीम ने पहले पॉवरप्ले में क्विंटन डी कॉक को जल्दी पवेलियन लौटा दिया, ऐसा लगा के यह मुकबला अंत तक जाएगा लेकिन ढीली गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजो ने कही पर भी वापसी नही की, कप्तान दिमुथ करुणारतने ने कूल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमे लसित मलिंगा (10-47-1) और किसी भी गेंदबाज़ को सफलता हाथ नही लगी और हाशिम आमला और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी को तोड़ नहीं सके|

204 रनों के स्कोर का पीछा करने आए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ो की शुरुआत अच्छी नही रही| क्विंटन डी कॉक (15) रन बनाकर पवेलियन लौट गए| हाशिम आमला (80) के साथ मिलकर कप्तान फाफ डू प्लेसी(94) ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए, 175 रनों की लाजवाब साझेदारी पूरी की और अपने टीम को आसानी से जीत दिलाई|

37.2 ओवर (4 रन) चौका!! दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से मैच जीता, लेग स्टम्प के बाहर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने सिर्फ दिशा दिखाई और गेंद गई सीधा फाइन लेग बाउंडरी पार चार रनों के लिए| SL vs SA: Match 35: Faf du Plessis hits Thisara Perera for a 4! दक्षिण अफ्रीका 206/1 (37.2 Ov). Target: 204; RRR:

37.1 ओवर (1 रन) पैड्स की लाइन में डाली हुई गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट कि तरफ एक रन के लिए| दो रन की जरुरत|

36.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पुश करने गए लकिन चूके| जीतने के लिए तीन रन की जरुरत|

36.5 ओवर (1 रन) पंच किया गेंद को ऑफ़ साइड पर एक रन के लिए|

36.4 ओवर (0 रन) ड्राइव किया आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के हाथों में, डॉट बॉल|

36.3 ओवर (0 रन) लेंथ गेंद को पंच किया ऑफ़ साइड पर|

36.2 ओवर (2 रन) विकेट लाइन की गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ दो रन के लिए|

36.1 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेलकर दो रन निकाले|

35.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव किया गेंद को नहीं ले सके रन|

35.5 ओवर (0 रन) गेंद की लाइन में आकर गेंद को रोका|

35.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को शॉर्ट कवर्स फील्डर की तरफ खेला|

35.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| जीतने के लिए 8 रन की जरुरत| SL vs SA: Match 35: Faf du Plessis hits Lasith Malinga for a 4! South Africa 196/1 (35.3 Ov). Target: 204; RRR: 0.55

35.2 ओवर (0 रन) ड्राइव किया गेंद को मिड ऑन फील्डर के हाथों में, डॉट बॉल|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35.1 ओवर (1 रन) पैड्स की लाइन में डाली हुई गेंद को फ्लिक किया स्क्वेअर लेग की तरफ एक रन के लिए|

Match Reports