भारत ने वेस्टइंडीज को धोया, अब श्रीलंका की बारी, देखें पूरा शेड्यूल और पूरी टीम

Sri Lanka tour of India, 2022: अब भारतीय टीम श्रीलंका (India Vs Sri Lanka Series) के खिलाफ अपने मैदान पर सीरीज खेलेगी. श्रीलंका को भी हराकर भारतीय टीम अपने अजेय अभियान को बरकार रखना चाहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
श्रीलंका के खिलाफ भारत खेलेगा 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • श्रीलंका के खिलाफ भारत खेलेगा 3 टी-20 मैचों की सीरीज
  • 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी होनी है
  • पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में 3-0 से हराकर पूर्ण सफाया कर दिया है. अब भारतीय टीम श्रीलंका (India Vs Sri Lanka Series) के खिलाफ अपने मैदान पर सीरीज खेलेगी. श्रीलंका को भी हराकर भारतीय टीम अपने अजेय अभियान को बरकार रखना चाहेगी. दोनों टीमों ने अपने टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है. भारत ने टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है तो वहीं श्रीलंका ने अभी केवल टी-20 सीरीज केलिए अपनी टीम का ऐलान किया है. सीरीज का पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. बता दें कि भारत ने जहां वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में हराया है तो वहीं, श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में भारत के खिलाफ सीरीज में श्रीलंकाई टीम अपनी खोई ऊर्जा को पाने के लिए मैदान पर होगी. 

PSL में पाकिस्तानी फैन कोहली का पोस्टर लेकर आया, अख्तर ने शेयर की तस्वीर, देखकर 'BABY AB' का आया ऐसा रिएक्शन

दूसरी ओर भारतीय टीम अपने विजय अभियान को आगे करना चाहेगी. इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. ऐसे में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भी इस सीरीज को अहम मानेगी. श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. 

श्रीलंका का भारत दौरा 

24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ 

26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला

 27 फरवरी- तीसरा टी-20,  धर्मशाला

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली 

12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

4-8 मार्च को होने वाला टेस्ट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट होनेवाला है. फैन्स को उम्मीद है कि कोहली अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाएंगे. 

साहा को पत्रकार से मिली धमकी तो आग बबूला हुए रवि शास्त्री, BCCI से की यह खास अपील..

टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे कोहली और ऋषभ पंत
ऋषभ पंत और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेलेंगे. दोनों खिलाड़ी की वापसी टेस्ट सीरीज में होगी. बता दें कि रोहित शर्मा को भारत के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टेस्ट कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब रोहित को पूर्ण कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम में उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार एकमात्र नया चेहरा हैं.

Advertisement

भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रविंद्र जडेजा, जयंत ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार

ईशान किशन का यह फ्लाइंग कैच बना टर्निंग पॉइंट, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ली थी चैन की सांस

Advertisement

भारत टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अवेश खान

श्रीलंका टी20 टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (उपकप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थेकनांडो, महेश तीक्षना , जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आसियान डेनियल (मंत्रिस्तरीय अनुमोदन के अधीन)

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: 'मेरी बेटी को जान बूझ के मार...' Nikki के पिता ने बताई पूरी कहानी | Crime