बारामती एयरफील्ड पर VSR वेंचर्स का लियरजेट‑45 विमान क्रैश हुआ, जिसमें अजित पवार सहित सभी पांच की मौत हो गई. VSR वेंचर्स को 2014 में संचालन परमिट मिला था, जो अप्रैल 2028 तक वैध है और कंपनी के पास 17 विमान हैं. दुर्घटनाग्रस्त विमान का निर्माण 2010 में हुआ था और सभी प्रमाणपत्र तथा सुरक्षा ऑडिट वैध और अपडेट थे.