पाकिस्तान पर 1 रन की जीत के बाद श्रीलंकाई टीम ने मैदान पर लगाए ठुमके, शानदार जश्न का Video हो रहा वायरल

Women Asia Cup, Pakistan vs Sri Lanka: एक रोमांचक मैच में जीत के बाद जश्न का समय था और श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Women) ने शानदार तालमेल के साथ डांस कर इस पर चार चांद लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sri Lanka Women vs Pakistan Women

Women Asia Cup: श्रीलंका ने महिला एशिया कप में पाकिस्तान को एक रन से हराकर फाइनल (Asia Cup 2022 Final) में जगह बना ली. श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के लिए गुरुवार को यह एक बड़ी जीत थी. खिताबी मुकाबले (India vs Sri Lanka) में उनका सामना भारत से होगा. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कुल 122 रन का स्कोर बनाया. पाकिस्तान (Pakistan Women) की नाशरा संधू ने तीन विकेट चटकाए जिससे उनकी टीम ने श्रीलंका को कम स्कोर पर रोक दिया. एक रोमांचक मैच में जीत के बाद जश्न का समय था और श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Women) ने शानदार तालमेल के साथ डांस कर इस पर चार चांद लगाए.

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया हैं. देखें जश्न का वीडियो :

मुनीबा अली और सिदरा अमीन की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के लिए धमाकेदार शुरुआत की. श्रीलंका की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए अली ने आक्रामक रुप अपनाया. बल्लेबाज ने पहले तीन ओवरों में तीन चौके लगाए और बड़ा स्कोर बनाने के लिए तैयार दिख रही थी. अली की आक्रामता और लापरवाह गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान तीन ओवर के बाद 31/0 पर था. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरुआत में बहुत सारे एक्स्ट्रा रन दिए.

Advertisement

इस बीच मुनीबा अली ने विशेष रूप से प्रभावशाली खेल दिया. कप्तान बिस्माह महरूफ (Bismah Mahruf) एक छोर पर टिकी रही. इस तरह पाकिस्तान ने पावरप्ले में 7 रन प्रति ओवर के अधिक से रन बनाए. हालांकि श्रीलंका ने बीच के ओवरों में रनों को रोककर वापसी की. आखिरी चार ओवरों में 23 रनों की जरूरत के साथ, रणवीरा ने बिस्माह महरूफ और निदा डार दोनों को आउट किया. आयशा नसीम और आलिया रियाज दबाव में झुक गए और श्रीलंका आखिर में 1 रन से जीत हासिल करने में सफल रही.

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए, श्रीलंका महिलाएं धीमी पिच के कारण तेजी से स्कोर करने के लिए संघर्ष कर रही थी. कप्तान चमारी अथापथु 10 रन पर आउट होने वाले पहली खिलाड़ी थी. अनुष्का संजीवनी और हर्षिता मडावी ने स्कोरिंग का ज्यादातर हिस्सा बनाया और टीम को 100 रनों के पार ले गए. आखिर में हसनिनी परेरा और कविशा दिलहारी की बदौलत श्रीलंका ने बोर्ड पर 122 रन खड़े किए.

Advertisement

स्कोर कार्ड: श्रीलंका 122/6 (हर्शिता मडवी 35, अनुष्का संजीवनी 26; नशरा संधू 3/17) बनाम पाकिस्तान 121/6 (बिस्माह मारूफ 42, निदा डार 26; इनोका रणवीरा 2/17)

Advertisement

गंभीर ने Shaheen Afridi से निपटने का फॉर्मूला बताया, इरफान पठान ने बाबर-रिजवान जोड़ी की कमजोरी बताई

“लेकिन जब वह अपना मुंह खोलता है..”, गांगुली की जगह BCCI अध्यक्ष बनने वाले Roger Binny पर Ravi Shastri बोले

बाबर आजम की पाकिस्तानी पत्रकार को दो टूक, मिडिल ऑर्डर पर हो रही आलोचनाओं पर Pak कप्तान ने दिया करारा जवाब

अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War