SRH vs MI: आईपीएल में ऐतिहासिक कारनामा, एक ही मैच में बने 10 रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मची सनसनी

SRH vs MI, IPL 2024: आईरीएल 2024 में हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच के दौरान 10 ऐसे रिकॉ़र्ड बने हैं जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MI vs SRH IPL 2024:

SRH vs MI, IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024 records)  के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)  की टीम ने ऐतिहासिक कमाल करते हुए सबसे बड़़ा टीम स्कोर बनाकर धमाका कर दिया. मु्ंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को मैच में 31 रनों से हार नसीब हुई. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मैच में धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की जिसने इतिहास रच दिया. बता दें कि पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 277 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी. इस तरह से हैदराबाद यह मैच 31 रनों से जीतने में सफल रही. बता दें कि अभिषेक शर्मा को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया .

ये भी पढ़ेRohit Sharma: पहले रोहित पर हार्दिक ने चलाया था 'हुक्म', अब हिट मैन ने पंड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया, Video

अभिषेक (Abhishek Sharma) ने मैच में 23 गेंद पर 63 रन बनाए तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 80 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए. वर्मा जी के बेटे ने 34 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली. इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने. (आईपीएल प्वाइंट्स टेबल)

277/3 (आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा टीम स्‍कोर )
आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ा टीम स्कोर है. हैदराबदा ने 11 साल पुराना आरसीबी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 263/5 का स्‍कोर खड़ा दिया था. 

523 रन (एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन)
एक ओर जहां हैदराबाद ने 277 रन बनाए तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 246 रन बनाए. यानी एक मैच में कुल 523 रन बने जो किसी भी टी20 मैच में बना सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले साल 2023 में सेंचुरियन में खेले हए टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच में कुल 517 रन बने थे. 

सबसे ज्यादा छक्का (38)
हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच में कुल 38 छक्के लगे. जो एक टी-20 में सबसे ज्यादा छक्का लगने का रिकॉर्ड है. हैदराबाद की ओर से 18 छक्के तो वहीं मुंबई की ओर से कुल 20 छक्के लगे हैं 

246/5 (लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा टीम स्कोर)
हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन का स्कोर बनाया, जो IPL में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए  किसी भी टीम द्वारा बनाया  गया यह सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है.

Advertisement

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा  ने रचा इतिहास
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा  आईपीएल इतिहास की पहली ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने एक ही टीम के लिए खेलते हुए एक ही मैच में 20 से कम गेंद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 

क्‍वेना मफाका ने आईपीएल डेब्यू में गेंदबाजी के दौरान दिए 66 रन
क्‍वेना मफाका ने आईपीएल में डेब्यू वाले मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की और 66 रन दिए. आईपीएल डेब्‍यू में सबसे ज्‍यादा रन खर्च करने के मामले में क्‍वेना मफाका सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने माइकल नेसेर के अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2013 में आरसीबी के खिलाफ डेब्यू मैच में नेसेर ने 4 ओवर में 62 रन खर्च किए थे. 

Advertisement

16, 18 , 23 और 24 गेंद पर अर्धशतक
इस मैच में रनों की ऐसी बारिश हुई जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया . अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद पर अर्धशतक जमाया तो वहीं ट्रेविस हेड ने 18 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफलता हासिल  की. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करने का कमाल किया था. 

पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले 10 ओवर में कुल 148 रन बनाए. जो आईपीएल पारी में पहले 10 ओवर में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे तेज स्कोर है. 

Advertisement

200 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ मैच में  14.4 ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिए थे. आईपीएल (IPL) में यह किसी भी टीम के द्वारा सबसे कम ओवर में 200 रन पूरा करने का रिकॉर्ड है. हैदराबाद ने ऐसा कर आरसीबी के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आरसीबी ने 2016 में 14.1 ओवर में 200 रनों से आंकड़ें के छूआ था. 

पॉवर प्ले में बने 81 रन
पॉवर प्ले के दौरान हैदराबाद ने 81 रन बनाए थे जो आईपीएल में पॉवर प्ले में बना सबसे  दूसरा बड़ा स्कोर है. इससे पहले केकेआर ने साल 2017 के आईपीएल में पॉवर प्ले के दौरान 79 रन बनाए थे. आईपीएल के पॉवर प्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिक़ॉर्ड सीएसके के नाम है. सीएसके ने साल 2015 के आईपीएल में पॉवर प्ले के दौरान 90 रन बनाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD