India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) का मानना है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के चार टेस्ट मैचों में उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय स्पिनरों से निबटना होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी नौ फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच (IND vs AUS Test) की तैयारियों में लगी है. मैकडोनाल्ड ने इससे पहले अपने बल्लेबाजों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें ‘स्लाइड स्पिन' से निबटने के लिए अपने खुद के तरीके ढूंढने होंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच खेलने के बजाय खुद ही अभ्यास करने को प्राथमिकता दी है.
मैकडोनाल्ड ने बुधवार को टीम के बेंगलुरु रवाना होने से पहले कहा, "मेरा मानना है की नई गेंद अधिक स्लाइड होती है. हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "यह ‘स्लाइड स्पिन' है. पूरी संभावना है कि हमारे सलामी बल्लेबाजों को शुरू में स्पिन गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए अभ्यास के दौरान इस पर विशेष गौर किया जा रहा है तथा बल्लेबाजी कोच डिवा (माइकल डि वेंटो) इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं."
मैकडोनाल्ड ने कहा, "सफलता की कुंजी इस तरह की गेंदबाजी को खेलने के लिए स्पष्टता होना है. यह व्यक्तिगत और परिस्थितियों पर निर्भर करेगी."
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी बेंगलुरु में अलूर में अभ्यास कर रही है.
मैकडोनाल्ड ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि बल्लेबाजों की अपने तरीके को लेकर स्पष्ट राय हो. आपको वैसी ही परिस्थितियां नहीं मिलेंगी जैसी मैच में होती हैं और किसी क्रिकेट दौरे से इस तरह की जटिलताएं जुड़ी होती हैं."
* होटल रूम में शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, आमने-सामने आए दोनों भारतीय खिलाड़ी, Video हुआ वायरल