PAK vs SA: इस प्रलय से शाहीन एंड कंपनी ने खुद को बचा लिया, तो बन सकती है पाकिस्तान की बात

Pakistan vs South Africa: साउथ अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट में अपना छठवां मुकाबला आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जहां जीत हासिल करके टीम नॉक-आउट राउंड के लिए एक बड़ा कदम बढ़ाना चाहेगी. जबकि हार की हैट्रिक लगा चुकी पाकिस्तान की टीम दोबारा से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PAK vs SA: डेथ ओवर्स में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का जलवा

Pakistan vs South Africa: भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कमजोर टीम मानी जा रही साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले अपने पांच में से चार मैचों में विपक्षी टीमों को एकतरफा अंदाज में धूल चटाई है. साउथ अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट में अपना छठवां मुकाबला आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जहां जीत हासिल करके टीम नॉक-आउट राउंड के लिए एक बड़ा कदम बढ़ाना चाहेगी. जबकि हार की हैट्रिक लगा चुकी पाकिस्तान की टीम दोबारा से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. लेकिन अगर पाकिस्तानी टीम को लगातार चौथी हार से बचना है, तो उसे डेथ ओवर्स में गेंदबाजों का काल बनी साउथ अफ्रीकी टीम के बैटिंग लाइन-अप पर काबू पाना होगा.

बल्लेबाजों ने किया है धमाकेदार प्रदर्शन

दरअसल, क्रिकेट के इस महाकुंभ में साउथ अफ्रीकी टीम के इस जोरदार प्रदर्शन में सबसे बड़ा योगदान उनके बल्लेबाजों ने दिया है. इसमें अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और पार्ट टाइम कप्तान एडन मार्करम सहित हेनरिक क्लासेन ने अहम भूमिका निभाई है. इन्हीं बल्लेबाजों के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम ने हर मैच में भारत की बैटिंग फ्रेंडली पिचों पर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए विशालकाय टोटल खड़ा किया है.

Advertisement

अंतिम 10 ओवरों में सबसे बेहतर रन-रेट

इस दौरान साउथ अफ्रीकी टीम की सबसे बड़ी ताकत अंतिम 10 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी रही है. जहां डिकॉक, मार्करम, क्लासेन और मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है. अंतिम ओवरों में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के डॉमिनेंस का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले पांच में से जिन चार मैचों पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी की है, हर मैच के अंतिम 10 ओवर्स में 100 से ज्यादा रन बटोरे हैं. इस दौरान 41 से लेकर 50 ओवर में साउथ अफ्रीका का रन-रेट 12.28 का रहा है. जबकि इस पूरे साल 2023 में साउथ अफ्रीका का डेथ ओवर्स रन-रेट 10.58 का रहा है, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम का एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा है.

Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाजों से होगी टक्कर

अब तक इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी के दम पर वन-वे ट्रैफिक लाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की सामना आज पाकिस्तान की धारदार तेज गेंदबाजी लाइन-अप से होगा. जहां क्विंटन डिकॉक, एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन की तिकड़ी के सामने शाहिन अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली की पेस बैटरी की चुनौती होगी. इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की इस तिकड़ी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को डेथ ओवर्स में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने से रोकना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अफ्रीकी कप्तान ने किया प्लान का खुलासा, कहा-"स्पष्ट रूप से हमें .."

Advertisement

यह भी पढ़ें: SA vs PAK: क्या पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने से बचा पाएंगे ये 11 खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article