दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच न्यूलैन्ड्स, केपटाउन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

9.4 ओवर (4 रन) चौका! ये तो गेंदबाज़ की बेईज्ज़ती जैसी बात हो गई| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी|

9.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

9.2 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

9.1 ओवर (0 रन) ड्राइव किया गेंद को मिड ऑफ़ की और लेकिन रन नही हुआ|

8.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

8.5 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

8.4 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका|

8.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

8.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

7.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड करना सही समझा|

7.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

7.4 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

7.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

6.6 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

6.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

6.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

एडेन मार्करम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

6.3 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! अफ्रीका को लगा सबसे बड़ा झटका!!! टेम्बा बवुमा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली हुई गेंद को बवुमा ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लेने भागे| गेंद फील्डर के पास गई जहाँ से केएल राहुल ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर की ओर थ्रो किया और गेंद स्टंप्स को जा लगी| रन आउट की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| भारतीय टीम जश्न बनाने लगी| 34/2 अफ्रीका|

6.2 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

6.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आया|

5.6 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट खेलते हुए 2 रन ले लिए|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

5.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

5.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल लिया|

5.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तानी DGMO ने फोन पर क्या कहा था? | Operation Sindoor | NDTV India