साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं पढ़ पाया गेंद का ऐंगल, इस तरह थाली में परोस कर दिया अपना विकेट- Video

साउथ अफ्रीका के खाया जोंडो ने इंग्लैंड लॉयंस के पेसर सैम कूक की गेंद को पढ़ने में गलती की और 86 रन पर अपनी विकेच गंवा दिया. वॉर्म अप मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
South Africa के खाया जोंडो ने खाया धोका
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (England South Africa Series) से पहले साउथ अफ्रीकी टीम और इंग्लैंड लायन्स एक वॉर्म अप मैच खेल रहे हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से लॉर्ड्स में होने वाले मैच से होगी. चार दिनों के इस वॉर्म मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. खाया जोंडो (Khaya Zondo) ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए शानदार 86 रन की पारी खेली. हालांकि, उनकी एक भूल की वजह से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. खेल के दूसरे दिन की शुरुआत में पेसर सैम कूक (Sam Cook) ने एक जबरदस्त गेंद डाली, जो आउट साइड ऑफ पिच होते हुए सीधे अंदर की ओर घुस गई. जोंडो ने गेंद को देखकर छोड़ने का फैसला किया लेकिन गेंद ऐसे एंगल में अंदर आई और ऑफ स्टंप पर जाकर लगी.

देखिए इस तरह खाया जोंडो ने अपना विकेट गंवाया

साउथ अफ्रीका के लिए जोंडो (86 रन) ने सबसे बड़ी पारी खेली. जबकि रस्सी वैन डर डुसेन ने भी 75 रन की अच्छी पारी खेली.

इसके अलावा, काइल वेरेने (62 रन) और मार्को जानसेन (56 रन) की पारियों के साथ साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में 433 रन बनाए.

इस बीच क्रेग ओवरटन ने अपना पांच विकेट हौल पूरा किया. उन्होंने 74 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

इंग्लैंड लायन्स ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 279/3 का स्कोर खड़ा किया. डैन लॉरेंस एक शानदार शतक के करीब आए, लेकिन 97 पर डुआने ओलीवियर ने उन्हें आउट कर दिया. हैरी ब्रुक 64 रन बनाकर नाबाद रहे.

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड तीन टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के संदर्भ में महत्वपूर्ण होगा. साउथ अफ्रीका इस समय टेबल टॉपर है, जबकि इंग्लैंड सातवें स्थान पर है.

"मैं हर दिन इस अफसोस में रोती हूं", CWG 2022 में मेडल नहीं जीत पाने पर Manika Batra ने देशवासियों से माफी मांगी

शिमरोन हेटमायर ने हवे में उड़कर लिया ये हैरान करने वाला कैच, VIDEO देखर राजस्थान रॉयल्स फैंस का गर्व से हो जाएगा सीना चौड़ा 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?