रोहित शर्मा के संन्यास से आखिर खुश क्यों हैं सौरव गांगुली? दादा के बयान से मची खलबली

Sourav Gangulys Big Take On Rohit Sharma Test Retirement: सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के संन्यास पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है वह हिटमैन के संन्यास से बिल्कुल हैरान नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sourav Ganguly

Sourav Gangulys Big Take On Rohit Sharma Test Retirement: टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का अहम दौरा करना है. उससे पहले ब्लू टीम को बड़ा झटका लगा है. टेस्ट प्रारूप के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने रेड बॉल क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. लोग हैरान हैं. मगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के फैसले का समर्थन किया है. उनका कहना है कि यह उनके संन्यास के लिए (रोहित शर्मा) सही समय है.

इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को शानदार करियर के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'संन्यास लेना हर किसी का अपना व्यक्तिगत निर्णय होता है. मैं यह भी समझता हूं कि उनके लिए संन्यास लेने का यह सही समय था. उन्होंने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला है और मैं उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सौरव गांगुली ने कहा, 'वह एक अच्छे लीडर थे, इसीलिए उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया. मुझे इस बात पर बिल्कुल आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया है . उनका करियर सफल रहा. इस पर उन्हें गर्व होना चाहिए.'

Advertisement

सोशल मीडिया के माध्यम से रोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान 

बता दें 'हिटमैन' शर्मा ने बीते बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा था, 'सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों तक मिले प्यार और समर्थन के लिए सबका  शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'भाभी जी कोहली भाई को समझाएं', विराट ने बनाया संन्यास का मन तो डर गए फैंस, अनुष्का से लगाई गुहार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Lieutenant Colonel बने, अब इतने Lakh रुपए मिलेगी Salary! | Javelin | Indian Army
Topics mentioned in this article