कांगो की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जोसेफ कबीला को सरकार विरोधी समूह के साथ मिलीभगत के आरोप में मौत की सजा दी. कबीला पर राष्ट्रपति त्सेसीकेदी को अपदस्थ करने की साजिश रचने और एम23 के साथ मिलकर तख्तापलट की कोशिश का आरोप है. कबीला ने 2001 से 2019 तक डीआरसी पर शासन किया और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए संसदीय छूट मई में हटा दी गई थी.