चैतन्यानंद से जुड़ी जांच में दुबई से जुड़े अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट और मानव तस्करी का पता चला है. पुलिस ने बाबा के आश्रम से अश्लील टॉय, पांच एडल्ट सीडी और फोटोशॉप किए गए आपत्तिजनक फोटो बरामद किए हैं. बाबा मोबाइल पर एक ऐप का इस्तेमाल करता था जिससे वह आश्रम के सीसीटीवी कैमरों का लाइव मॉनिटरिंग करता था.