नाव हादसे में बाल-बाल बचे सौरव गांगुली के भाई और भाभी, समुद्र में पलटी स्पीडबोट

Snehasish Ganguly safe after boat accident: बंगाल के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की जान बाल-बाल बची है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Snehasish Ganguly boat accident: नाव हादसे में बाल-बाल बचे सौरव गांगुली के भाई और भाभी

Snehasish Ganguly safe after boat accident in Puri: बंगाल के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की जान बाल-बाल बची है. पुरी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई की स्पीडबोट पलट गई लेकिन समय रहते स्थानीय गोताखोरों और लाइफगार्ड ने उन्हें बचा लिया. स्नेहाशीष और उनकी पत्नी के साथ यह घटना शानिवार को हुई थी और दोनों अब कोलकाता वापस आ गए हैं और सुरक्षित हैं.

स्नेहाशीष गांगुली ने कहा,"यह एक जानलेवा दुर्घटना थी. नाव पलट गई और स्थानीय लोगों और मछुआरों ने हमें बचा लिया." "मैं भगवान जगन्नाथ को धन्यवाद देता हूं. यह हमारे लिए एक तरह से दूसरा जीवन है." यह घटना शनिवार शाम को 'लाइटहाउस' के पास हुई.

न्यूज एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' के पास उपलब्ध एक वीडियो संदेश में अर्पिता ने कहा,"भगवान की कृपा से हम बच गए. मैं अभी भी सदमे में हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में जलक्रीड़ा की व्यवस्था सही तरीके से की जानी चाहिए. मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी."

घटना के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी नौका एक बड़ी लहर की चपेट में आकर पलट गई और वह तथा उनके पति सहित सभी यात्री समुद्र में गिर गए. उन्होंने कहा,"शुक्र है कि 'लाइफगार्ड' ने तुरंक एक्शन किया, जिससे हमारी जान बच गई."

स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि नाव एक विशाल लहर की चपेट में आ गई, संतुलन खो बैठी और समुद्र में पलट गई. इस घटना पर पुलिस ने कहा कि समुद्र तट पर तैनात लाइफगार्ड मौके पर पहुंचे और नाव पर सवार पर्यटकों को बचाया. पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने रबर फ्लोट्स का उपयोग किया. सदमे में दिख रही अर्पिता ने इस दुर्घटना के लिए साहसिक खेल संचालकों के "लालच" को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement

उसने आरोप लगाया कि नाव अस्थिर थी, 10 लोगों के लिए डिज़ाइन किए गए जहाज पर केवल चार यात्री सवार थे, जिससे यह असंतुलित हो गया और भारी ज्वार का सामना करने के लिए सुरक्षित नहीं थी. उन्होंने कहा, "कम वजन के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह बड़ी लहर का सामना नहीं कर सकी. लहरें पहले से ही बहुत तूफान पर थीं."

उन्होंने कहा, "हालांकि हमने तूफान के कारण सुरक्षा के बारे में चिंता जताई, लेकिन ऑपरेटरों ने हमें आश्वासन दिया कि यह सुरक्षित है. लेकिन समुद्र में जाने के तुरंत बाद, एक बड़ी लहर नाव से टकरा गई और नाव पलट गई."

Advertisement

यह भी पढ़ें: WI vs IRE: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, तोड़ा ब्रायन लारा-क्रिस गेल का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: MI vs PBKS: इतिहास रचने की कगार पर खड़े सूर्यकुमार यादव, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ मचाएंगे खलबली

Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav ने पिता Lalu Yadav के लिए PM Modi और Amit Shah से क्यों मांगी मदद? | BREAKING | TOP
Topics mentioned in this article