इस समय से टीम इंडिया विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ XI के साथ खेलना शुरू करेगी, गांगुली ने कहा

भारत इंग्लैंड दौरे में तीन टी20 मैच खेलेगा, लेकिन टीम इंडिया को तैयारी के लिए आयरलैंड के खिलाफ दो मैच और मिलेंगे.  फिलहाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा रेस्ट पर चलल रहे हैं, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया में जुटे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करोड़ों फैंस टीम संयोजन को लेकर जता रहे चिंता
फिलहाल सितारा खिलाड़ी चल रहे हैं रेस्ट पर
युवाओं के पास प्रभावित करने का पांचवां टी20 आखिरी मौका!
नई दिल्ली:

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में रविवार को मेहमान टीम से भिड़ेगी. यह एक तरह से इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए युवाओं के लिए सेलेक्टरों को प्रभावित करने का लगभग आखिरी मौका होगा. पिछले चार मैचों के लिए ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन और दिनेश  कार्तिक ने विश्व कप के लिए खासा खम ठोका है. अब जबकि विश्व कप के लिए टीम का चयन थोड़ा दूर है, तो वहीं टीम में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जिन्हें लेकर पंडित चिंता जाहिर करना शुरू कर चुके हैं. और ये समस्याएँ दिख भी रही हैं. सबसे बड़ी फैंस की चिंता तो यही है कि भारत का टीम संयोजन अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. इसी विषय को लेकर बॉस सौरव गांगुगी ने एक अखबार के साथ अपनी राय स्पष्ट की. 

सौरव ने बातचीत में कहा कि राहुल द्रविड़  इस विषय को देख रहे हैं. और भारत अगले महीने से इंग्लैंड से शुरू होने वाले दौरे से अपनी पसंदीदा या सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन के साथ खेलना शुरू कर सकता है. गांगुली बोले कि द्रविड़ एक स्तर पर टीम में व्यवस्थित खिलाड़ियों के संयोजन के साथ खेलने की योजना बना रहे हैं. संभवत: अगले महीने इंग्लैंड के दौरे से यह शुरू हो जाएगा. संभवत: हम इस दौरे से उन खिलाड़ियों के साथ खेलना शुरू कर देंगे जिनके टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना है.  
बता दें कि भारत इंग्लैंड दौरे में तीन टी20 मैच खेलेगा, लेकिन टीम इंडिया को तैयारी के लिए आयरलैंड के खिलाफ दो मैच और मिलेंगे.  फिलहाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा रेस्ट पर चलल रहे हैं, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया में जुटे हैं. केएल राहुल तो इस महीने के आखिर या अगले महीने के शुरुआती हफ्ते में ग्रोइन इंजरी के इलाज के लिए जर्मनी जाएंगे. केएल  राहुल इंग्लैंड के दौरे में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इसमें कई युवा चेहरों को जगह दी गयी है, जबकि हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, यह बड़ा  सवाल हो चला है कि अब गांगुली ने टीम की प्लानिंग साफ कर दी है, तो यह भी देखने वाली बात होगी कि कितने नए खिलाड़ियों को इलेवन में मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: 

'"अगली नीलामी में मीडिया अधिकारों से BCCI को दोगुनी रकम मिलेगी", पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की NDTV से खास बातचीत

Advertisement

'IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ने बताया दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी का X फैक्टर

'IND vs SA: अब दिग्गज गावस्कर ने उठाया ऋषभ पंत को लेकर सवाल, सनी बोले कि ये संकेत....

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पलगाम हमले में मारे गए लोगों को इंडिया इस्लामिक सेंटर में श्रद्धांजलि