कभी बाबर, तो कभी रिजवान, दोनों ने विराट और रोहित दोनों को दी इस स्पेशल रिकॉर्ड के लिए चुनौती

New Zealand T20I Tri-Series: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को मैच जितनाऊ नाबाद 79 रन की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pak vs Nz: बाबर आजम ने दूसरे टी20 में मैच जिताऊ नाबाद 79 रन की पारी खेली
नई दिल्ली:

हालिया महीनों में अब साफ दिखने लगा है कि पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी उनके ओपनरों रिजवान और कप्तान बाबर आजम के इर्द-गिर्द आकर सिमट गयी है. ऐसा हो चला है कि एक मैच में बाबर चलते हैं, तो दूसरे में रिजवान अपने कंधों पर जिम्मेदारी ले लेते हैं. खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 78 रन बनाए, तो अब दूसरे मैच में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam not out 79 runs) ने बिना आउट हुए 79 रन बनाकर पाकिस्तान को मैच जिता दिया. आजम ने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए जिससे पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाकर प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया था.

SPECIAL STORIES: 

मोहम्मद रिजवान का सुपर रिकॉर्ड, टी20 इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज, अब बाबर पर टिकी नजर

बाग्लादेश के खिलाफ रिजवान अपनी नाबाद पारी से प्लयेर ऑफ द मैच बने थे, तो शनिवार को बाबर आजम प्लयेर ऑफ द मैच बन गए. मतलब एक तरह से दोनों में स्वस्थ प्रतियोगिता प्लेयर ऑफ द मैच बनने को लेकर चल रही है. और जिस गति से ये प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार झटक रहे हैं, उससे लगता है कि अगर इनमें से कोई शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में ही रोहित या विराट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ले, तो हैरानी नहीं होगी. 

Advertisement

वास्तव में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच झटकने के रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम पर है जिन्होंने 101 मैचों में 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. विराट कोहली ने यह कारनामा 109 ही मुकाबलों में कर दिखाया, तो वहीं तीसरे नंबर पर चल रहे भारतीय कप्तान रोहित ने 142 मैचों में 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है. 

Advertisement

रिजवान और बाबर जिस तेजी से प्लेयर ऑफ द मैच जीत रहे हैं, उससे तो लगता है कि देर-सबेर न रोहित का रिकॉर्ड बचेगा और नहीं विराट कहा. रिजवान अभी तक लगभग सात साल में 68 मैचों में आठ बार प्लेयर ऑफ द मैच जीत चुके हैं, तो बाबर का आंकड़ा 87 मैचों में सात का हो चला है. साफ है कि रिजवान की गति बाबर से खासी तेज है. न केवल उन्होंने बाबर के मुकाबले मैच कम खेले हैं, बल्कि एक अवार्ड भी अभी तक ज्यादा जीता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

पाक बल्लेबाज ने किया था रोज 150 छक्के जड़ने का दावा, सोशल मीडिया पर इस बात के लिए उड़ रहा जमकर मजाक

Advertisement

'यह वजह बतायी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान से मिली हार के लिए

' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें


 


 

Featured Video Of The Day
Waqf Law: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' पर Mamata Banerjee का Yogi Adityanath को जवाब