यूं तो मुंबई इंडियंस का बोरिया-बिस्तर बहुत पहले ही जारी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ही बंध चुका था, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चाहने वालों की नजरें अपने हीरो पर जरूर गड़ी हुयी थीं. फैंस उनके चलने की दुआ कर रहे थे कि जारी संस्करण की आखिरी पारी को तो कम से कम मुंबई कप्तान यादगार बना ही सकते हैं, लेकिन इंडियंस कप्तान ने इस मौके को भी जाया कर दिया. और जब रोहित नाकाम हुए, तो सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. अपनी आखिरी पारी में रोहित सिर्फ दो ही रन बना सके और पावर-प्ले के आखिरी ओवर में नॉर्किया की गेंद पर ऑन ड्राइव करने की कोशिश में बॉटम हैंड का इस्तेमाल कर बैठे और मिडऑन पर एक आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: उमरान मलिक ने दिलायी लारा को इस पेसर की याद, तो शास्त्री ने पकड़ी "जम्मू एक्सप्रेस" की बड़ी खामी
कुछ मजेदार मीम्स भी बने रोहित को लेकर
अब ऐसे ताने तो सुनने ही पड़ेंगे
निश्चित ही, सबसे खराब सीजन रहा है
नाकामी के बीच रोहित के लिए समर्थन भी है
यह भी पढ़ें: बुमराह की स्पेशल बाउंसर ने पृथ्वी शॉ को किया "जमींदोज", फैन ने दिया गेंद को गजब नाम
पहली बार हुआ रोहित के साथ ऐसा "हादसा"
रोहित के पास एक अनचाहे रिकॉर्ड को धकेलने के लिए आखिरी लीग मुकाबला अच्छा मौका था, लेकिन वह इसमें कायमयाब नहीं हो सके और थोड़े-बहुत नहीं बल्कि इससे मीलों दूर रह गए. और उनके साथ वह हादसा हो ही गया, जो आईपीएल में उन पर कलंक के रूप में रहेगा. रोहित ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में सिर्फ 19.14 के औसत से 268 रन ही बना सके, लेकिन रोहित के साथ सबसे बड़ा हादसा यह हुआ कि ऐसा पहली बार हुआ कि जब किसी आईपीएल संस्करण में एक भी अर्द्धशतक नहीं बना सके.
हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें