MI vs DC: आखिरी पारी में भी चूके रोहित, तो सोशल मीडिया ने सुनायी जमकर खरी-खोटी,पहली बार हुआ ऐसा "हादसा"

MI vs DC: अपनी आखिरी पारी में रोहित सिर्फ दो ही रन बना सके और पावर-प्ले के आखिरी ओवर में नॉर्किया की गेंद पर ऑन ड्राइव करने की कोशिश में बॉटम हैंड का इस्तेमाल कर बैठे और मिडऑन  पर एक आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा के फैंस बहुत ही ज्यादा निराश हैं
नई दिल्ली:

यूं तो मुंबई इंडियंस का बोरिया-बिस्तर बहुत पहले ही जारी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ही बंध चुका था, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चाहने वालों की नजरें अपने हीरो पर जरूर गड़ी हुयी थीं. फैंस उनके चलने की दुआ कर रहे थे कि जारी संस्करण की आखिरी पारी को तो कम से कम मुंबई कप्तान यादगार बना ही सकते हैं, लेकिन इंडियंस कप्तान ने इस मौके को भी जाया कर दिया. और जब रोहित नाकाम हुए, तो सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. अपनी आखिरी पारी में रोहित सिर्फ दो ही रन बना सके और पावर-प्ले के आखिरी ओवर में नॉर्किया की गेंद पर ऑन ड्राइव करने की कोशिश में बॉटम हैंड का इस्तेमाल कर बैठे और मिडऑन  पर एक आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: उमरान मलिक ने दिलायी लारा को इस पेसर की याद, तो शास्त्री ने पकड़ी "जम्मू एक्सप्रेस" की बड़ी खामी

कुछ मजेदार मीम्स भी बने रोहित को लेकर

अब ऐसे ताने तो सुनने ही पड़ेंगे 

Advertisement

निश्चित ही, सबसे खराब सीजन रहा है

Advertisement

नाकामी के बीच रोहित के लिए समर्थन भी है

Advertisement

यह भी पढ़ें:  बुमराह की स्पेशल बाउंसर ने पृथ्वी शॉ को किया "जमींदोज", फैन ने दिया गेंद को गजब नाम

Advertisement

पहली बार हुआ रोहित के साथ ऐसा "हादसा"
रोहित के पास एक अनचाहे रिकॉर्ड को धकेलने के लिए आखिरी लीग मुकाबला अच्छा मौका था, लेकिन वह इसमें कायमयाब नहीं हो सके और थोड़े-बहुत नहीं बल्कि इससे मीलों दूर रह गए. और उनके साथ वह हादसा हो ही गया, जो आईपीएल में उन पर कलंक के रूप में रहेगा. रोहित ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में सिर्फ 19.14 के औसत से 268 रन ही बना सके, लेकिन रोहित के साथ सबसे बड़ा हादसा यह हुआ कि ऐसा पहली बार हुआ कि जब किसी आईपीएल संस्करण में एक भी अर्द्धशतक नहीं बना सके. 

हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Jharkhand Exit Poll: झारखंड में नहीं चली Maiya Samman Yojana?